भारत

Tikamgarh News : दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत और 7 की हालत गंभीर, 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं गांव के 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं।

Tikamgarh News : टीकमगढ़ के बनगाय गांव में दूषित पानी से कई लोग बीमार, पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम


मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं गांव के 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। कहा जा रहा है कि पानी की पाइप लाइन नाली में डाल दी गई थी, इसी वजह से पानी दूषित हो गया है।

दूषित पानी को सप्लाई –

अमरपुर गांव में जिस टंकी से पानी का सप्लाई किया जाता  है, उसकी पाइपलाइन गांव की नाली से डाली गई थी।  इस वजह से नाली का पानी पाइप लाइन के माध्यम से टंकी के अंदर चला गया। ये गंदा पानी टंकी में  जाने के बाद इसी दूषित पानी को सप्लाई कर दिया गया। नल जल योजना का पूरा काम एचपी विभाग द्वारा कराया गया है।  इस पानी का उपयोग गांव वालों ने पेयजल के रूप में किया, जिससे गांव के लोग बीमार पड़ गए और 3 लोगों की मौत भी हो गई है।

Read more: Bihar Crime News : गया मे आपसी गैंगवार में चली गोली, विनोद कुमार यादव उर्फ वीरू डॉन की गोली मारकर हत्या

स्वास्थ्य विभाग की टीम –

इसी पानी का उपयोग करने से गांव के 3 लोगों की मौत हो गई।  वहीं गांव में करीब 100 से अधिक लोग बीमार हो रहे हैं, कुछ लोगों का उपचार तो गांव में ही चल रहा है और जो गंभीर मरीज हैं, उनको बड़ा गांव उप स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल टीकमगढ़ रेफर किया गया है। गांव में उपचार कर रहे डॉक्टर का कहना है कि जो भी मरीज आ रहे हैं, उनका उपचार किया जा रहा है। एचपी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण तो किया और सिर्फ खानापूर्ति कर अभी पानी की सप्लाई को बंद कर दिया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button