भारत

योग दिवस बेमतलब का है- नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 जून को मनाया  जाने वाले ‘योग दिवस’ को बेमतलब का बताया है। उनका का कहना है जब तक देश में शराब बंद नहीं होगी तब तक योग दिवस का कोई मतलब ही नहीं है।

रविवार को झारखंड के पलामू जिले में मीटिंग के दौरान  नीतीश ने कहा कि योग एक प्राकृतिक क्रिया है, लेकिन एक शराबी इसे नहीं कर सकता है। योग का तब तक कोई मतलब रहता जबतक देश में शराब पूरी तरह से बंद न हो जाए।

nitish1

नीतीश कुमार

पीएम पर तंज कसते हुए नीतिश ने कहा “मैं बचपन से योग करता आ रहा हूं लेकिन कभी इसका प्रचार नहीं किया।”

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योग देश में प्राचीन काल से होता आ रहा है। लेकिन कभी भी इसका प्रचार नहीं हुआ। लेकिन बीजेपी सरकार इस तरह योग के आड़े पार्टी का प्रचार कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में तो आजादी के बाद से ही शराब पर पाबंदी है। जिसमें मोदी का कोई योगदान नहीं है।

आपको बता दें कि इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान  नीतीश ने जनता से वायदा किया था कि अगर वह बिहार के सीएम बनते है तो प्रदेश से पूरे तरह से शराब की बिक्री को बंद कर देंगे। सीएम बनने के बाद उन्होंने ऐसा ही किया। अब वह चाह रहे है कि पूरे देश में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद  हो जाए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button