भारत

The Dalai Lama Birthday : धर्मगुरु दलाई लामा आज मनाएंगे अपना 88वां जन्मदिन, सीएम समेत जुटेंगी कई हस्तियां

धर्मगुरु और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा, मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा मंदिर में अपना जन्मदिन मनाएगें।

The Dalai Lama Birthday : मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा मंदिर में होगा धर्मगुरु और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा का जन्मदिन समारोह

Himachal : धर्मशाला धर्मगुरु दलाई लामा गुरुवार को मनाएंगे 88वां जन्मदिन। दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू  समेत दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा मंदिर में जन्मदिन समारोह करेंगे।

जन्मदिन समारोह –

दलाई लामा मंदिर में सुबह 7:00 बजे से धर्मगुरु की लंबी आयु के लिए बौद्ध भिक्षु और निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रतिनिधि पूजा-अर्चना करेंगे। दलाई लामा समारोह स्थल पर करीब सुबह 9:00 बजे पहुंचेंगे। यहां पर विशेष अतिथियों की मौजूदगी में दलाई लामा केक काटेंगे। इस दौरान तिब्बत के अलावा कई समुदायों के कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां पेश करेंगे। कुछ घंटे तक दलाई लामा समारोह में मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे अपने निवास स्थान चले जाएंगे। इस बीच तिब्बती और निर्वासित सरकार पूरा दिन दलाई लामा का जन्मदिन मनाएगी।

Read more: Maharastra Politics: अजित पवार के सामने कई चुनौतियां, पावर शेयरिंग को लेकर विधायकों के बीच हुई बातचीत

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वे बुधवार सुबह दलाई लामा को बधाई देने मैक्लोडगंज जाएंगे। 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो का जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर-पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर में हुआ था। दलाई लामा 6 दशक से भारत के अतिथि हैं। दलाई लामा का जन्मदिन तिब्बती समुदाय के सबसे भव्य आयोजनों में से एक होता है।

Read more: Maharashtra Politics news: शरद पवार का कराड़ में किया शक्ति प्रदर्शन,महाराष्ट्र की राजनीति में होगा उलटफेर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी –

कोरोना महामारी के चलते दलाई लामा ने बीते साल दो वर्षों के बाद लोगों के साथ जन्मदिन मना रहें है। कोरोना काल में वह करीब दो साल तक अपने आवास पर ही रहे थे। इस दौरान लोगों से मिलना-जुलना भी बंद रहा। पिछले वर्ष तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन पर फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे भी बधाई देने धर्मशाला आए थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button