भारत

Telangana : परीक्षा अधिसूचना स्थगित हुई तो अभ्यर्थी ने कर ली आत्महत्या, आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन

तेलंगाना के हैदराबाद में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक लड़की ने तब फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब सरकार ने पहले से तय एग्जाम की डेट को कैंसिल कर दिया।

Telangana : लगातार कैंसिल हो रही थी एग्जाम की डेट, परेशान हो कर छात्रा ने लगाई फांसी

तेलंगाना के हैदराबाद में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक लड़की ने तब फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब सरकार ने पहले से तय एग्जाम की डेट को कैंसिल कर दिया।

तेलंगाना के हैदराबाद की घटना –

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के अभ्यर्थी ने टीएसपीएससी परीक्षा अधिसूचना के स्थगित होने के कारण अशोक नगर इलाके में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने अपने होस्टल के कमरे में ही आत्महत्या की है।आत्महत्या की खबर पाकर कई छात्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। अभ्यर्थी की पहचान प्रवलिका के तौर पर की गई है।

Read more: Fukrey 3 Song Out: रिलीज हुआ ‘फुकरे 3’ का पहला गाना

प्रवलिका ने की आत्महत्या –

प्रवलिका टीएसपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान टीएसपीएससी परीक्षा अधिसूचना के स्थगित होने के बाद उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का निर्णय कर लिया। प्रवलिका को  इस बात से दुखी थी कि वह अपने घरवालों के लिए कुछ भी नहीं पा रही है। पुलिस जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें वह अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाने की वजह से माफी मांग रही थी। चिक्कड़पल्ली पुलिस ने शुक्रवार  13 अक्टूबर 2023  को इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। सरकार विरोधी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण भी मौजूद  थे।  इस दौरान उन्होंने तेलंगाना सरकार पर बच्चों के भविष्य से खेलने का आरोप लगाया है। छात्रों की मांग थी कि इससे पहले पुलिस प्रवल्लिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाए वह सरकार से उनको इस बात का आश्वासन दिलाया कि उनके प्रतियोगी परीक्षा के एग्जाम सरकार तय समय पर करवाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button