भारत

Supreme Court YT Hacked: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल चैनल हुआ हैक, दिखने लगा यूएस क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशनल वीडियो

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक हो गया। इस पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े विज्ञापन दिखाए जाने लगे। यह अमेरिका की कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी से जुडे़ थे। हैक किए गए चैनल पर एक ब्लैंक वीडियो प्रसारित किया गया।

Supreme Court YT Hacked: यूट्यूब हैक को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान, चैनल पर होती है सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग


Supreme Court YT Hacked: आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार को अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स’ निर्मित ‘क्रिप्टोकरंसी’ के प्रचार वाला एक वीडियो दिखाई देने लगा। हालांकि, वीडियो को खोलने पर उस पर कुछ दिखाई नहीं दिया। वीडियो के नीचे एक कैप्शन लिखा था, ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन।’

Supreme Court YT Hacked
Supreme Court YT Hacked

चैनल पर होती है सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाती है। संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब चैनल का उपयोग किया जाता है। जनकारी के मुताबिक, कोर्ट की IT टीम ने इसे ठीक करने के लिए एनआईसी से मदद मांगी है।

हैक्ड यूट्यूब चैनल पर चला क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशनल वीडियो

हैक्ड यूट्यूब चैनल पर “ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल ने एसईसी के $2 बिलियन के जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी! एक्सआरपी मूल्य भविष्यवाणी” हेडिंग वाला एक खाली वीडियो लाइव दिख रहा था। इसे एक्सेस करने की कोशिश करने वालों ने कहा कि उन्हें यूट्यूब चैनल पर सिर्फ कुछ विज्ञापन ही दिखाई दे रहे थे। प्रमोशनल वीडियो की जगह कई यूजर्स को बाद में यह पेज उपलब्ध नहीं है दिखने लगा। वहीं, कुछ और यूजर्स ने बताया कि क्लिक करने पर उन्हें दूसरे यूट्यूब चैनल पर भेज दिया गया था।

Read More: One Nation One Election: मोदी कैबिनेट ने ‘एक देश एक चुनाव’ प्रस्ताव को दी मंजूरी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

यूट्यूब चैनल हैक होने को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान

इसके बाद लोगों को लगा कि सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के हैक होने की आशंका है। फिर लोगों ने उचित अधिकारियों तक मामले की सूचना भिजवाई। बहुत से लोगों ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी लिखना शुरू कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि उन्हें ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन ऐसा लगता है कि वेबसाइट “हैक हो गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह इसका पता चला और सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने इस मामले को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सामने उठाया है। इसे जल्द ही सुधारने का भरोसा दिलाया गया है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन क्रिप्टोकरेंसी के एड वाले ब्लैक वीडियो की जांच कर रहा है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button