भारत

Hindi News Today: PM मोदी धनबाद में उर्वरक कारखाने का करेंगे उद्घाटन, पंजाब में पशु चिकित्साधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन आज से

Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च की सुबह करीब 11 बजे झारखंड के धनबाद जिले के सिंदरी में शिरकत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वे झारखंड में 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

Hindi News Today: आज लखनऊ में अखिलेश से CBI कर सकती है पूछताछ, LPG सिलेंडर के दाम बढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च की सुबह करीब 11 बजे झारखंड के धनबाद जिले के सिंदरी में शिरकत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वे झारखंड में 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सिंदरी हर्ल, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें 17,600 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेल परियोजनाओं भी शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को हर्ल (हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड) सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 8900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित यह उर्वरक संयंत्र यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा। इससे देश के किसानों को लाभ होगा। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद यह देश में पुनर्जीवित होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है, जिन्हें क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में प्रधान मंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था।

पढ़ें आज की अन्य खबरें…

प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर भाजपा का मंथन

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गुरुवार देर रात तक बैठक की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत इसके सदस्यों ने लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची को अंतिम रूप देने पर मंथन किया। आगामी लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में संभावित हैं।

Read More:- Bill Gates: नागपुर में फेमस डॉली चायवाला के पास पहुंचे बिल गेट्स, चाय की चुस्की लेते हुए वायरल हुआ वीडियाे

आज लखनऊ में अखिलेश से CBI कर सकती है पूछताछ

सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खनन घोटाले में सीबीआई के सम्मन पर बृहस्पतिवार को जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। हालांकि उन्होंने सीबीआई को पत्र के जरिए जवाब भेजा है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सीबीआई को जांच में सहयोग करने का आश्वासन देने के साथ सवाल किया कि आखिर उन्हें चुनाव से पहले नोटिस क्यों भेजा गया? उन्होंने लखनऊ में अथवा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने की बात लिखी है। सीबीआई को जवाब भेजने की पुष्टि अखिलेश ने खुद भी की है।

बता दें कि CBI ने अखिलेश यादव को बतौर गवाह बुलाया है, इसलिए वह लखनऊ में आकर पूछताछ कर सकती है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज होना मुश्किल माना जा रहा है। जानकारों की मानें तो सीबीआई Akhilesh Yadav को 15 दिन बाद फिर से नोटिस देकर तलब कर सकती है। इसके बावजूद यदि वह दिल्ली जाकर जांच एजेंसी को अपना बयान नहीं देते हैं तो जांच अधिकारी लखनऊ आकर उनका बयान दर्ज कर सकता है। उनके बयान में अगर सीबीआई को कोई नया तथ्य हाथ लगा तो इस मामले की जांच नया मोड़ ले सकती है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश से खनन पट्टों के आवंटन को लेकर पंचम तल पर किए गये फैसलों के बारे में सवाल पूछे जाने हैं।

अजय देवगन की आएगी ‘दे दे प्यार दे 2’

अजय देवगन इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। अभी कुछ दिन पहले हमें पता चला कि देवगन को उनकी 2018 की फिल्म ‘रेड’ के सीक्वल के लिए चुना गया है। अब जानकारी मिली है कि वह एक और सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ के लिए तैयारी कर रहे हैं। 2019 की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ सबसे पसंदीदा कॉमेडी में से एक थी। साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और रकुल प्रीत सिंह के साथ देवगन की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।

LPG सिलेंडर के दाम बढ़े

आज से साल का तीसरा महीना शुरू हो गया है। इस महीने कई वित्तीय नियमों की डेडलाइन के साथ कई नियमों में बदलाव हुए हैं। इन बदलाव का असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के रेट (LPG Cylinder Price) में बदलाव होता है। आज कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 25.50 रुपये की तेजी आई है। यह नए दाम आज से लागू हो गए हैं। अब दिल्ली में 9 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,769.50 रुपये का मिलेगा। फरवरी में इसकी कीमत 1769.50 रुपये थी।

पंजाब में पशुचिकित्सा अधिकारियों भर्ती के लिए आवेदन

PPSC द्वारा विज्ञापित कुल 300 पदों वाली पंजाब वेटेरिनरी ऑफिसर भर्ती (PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024) के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार इस फॉर्म के माध्यम से पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन घोषित सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन घोषित अंतिम तिथि 28 मार्च तक सबमिट कर सकेंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button