भारत
रोहित का परिवार अंबेडकर जयंती के दिन अपनाएगा बौद्ध धर्म
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका और छोटा भाई राज आज अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर बौद्ध धर्म अपनाएंगे। इस बात की जानकारी बाबा साहेब के पोते प्रकाश अंबेडकर ने दी। धर्म परिवर्तन का यह कार्यक्रम आज मुंबई में किया जाएगा।
धर्म परिवर्तन के सवाल पर रोहित के परिवार ने कहा, “वैसे तो हम अब भी हिंदू धर्म को मानते हैं लेकिन हिंदुओं की ऊंची जातियों ने हमे परेशान किया है। इस भेदभाव ने हमें दुख दिया है। यह गलत है कि सरकार ने युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को रोहित की मौत का जिम्मेदार नही माना।”
गौरतलब है कि हैदराबाद युनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी को खुदखुशी कर ली थी, जिसका मुख्य कारण युनिवर्सिटी में चल रहे दलित छात्रों के साथ भेदभाव था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at