भारत

पुलिस अधिकारी अनुपमा शेनॉय के तीन शब्दों वाले पोस्ट से मचा हंगामा

कर्नाटक की पुलिस अधिकारी अनुपमा शेनॉय के सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। पोस्ट सिर्फ तीन शब्‍दों का है, लेकिन इस पोस्ट ने हंगामा खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट में लिखा है – ‘रिज़ाइन्ड एंड जॉबलेस’ मतलब इस्तीफा दे दिया है और बेरोजगार हूं। पोस्ट के अंत में मुसकुराता हुआ स्माइली भी बनाई है।

आपको बता दें, बेल्लारी जिले के कुडलिगी में अनुपमा शेनॉय जब डीसपी की पद पर थी तब कर्नाटक के मंत्री पीटी परमेश्वर नायक का फोन को होल्ड पर रखने की वजह इस साल तबादला हुआ था।

anupama-shenoy

कर्नाटक की पुलिस अधिकारी अनुपमा शेनॉय

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि इस्तीफे के बारे में सुना है, लेकिन पूरी जानकारी नहीं है। साथ ही कहा कि अनुपमा ने इस्तीफा दे दिया है और डीजी के पास है।

वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेश कुमार ने कहा है, अनुपमा को अपनी प्रतिबद्धता तथा कार्यकुशलता के लिए जाना जाता है और अचानक उन के इस्तीफा देने से लगाता है कि उन पर राजनीति दबाव था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button