Road Accident In Varanasi: वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में जा घुसी
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। सभी पीलीभीत के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना सुबह में करीब चार बजे की है। हादसे में एक बच्चा बचा है लेकिन उसकी भी हालत गंभीर है।
Road Accident In Varanasi: मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
Road Accident In Varanasi:फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंतत्रित अर्टिगा अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। सभी पीलीभीत के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना सुबह में करीब चार बजे की है। हादसे में एक बच्चा बचा है, लेकिन उसकी भी हालत गंभीर है।वाराणसी हादसे के मृतक महेंद्र पाल और दामोदर सगे भाई हैं। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्य ग्राम मुजफ्फरनगर दूधिया खुर्द थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के निवासी हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
यूपी के सीएम योगी जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उसके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है।
महाराज जी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 4, 2023
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही उनके परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है। कार में सिर्फ़ एक तीन साल के बच्चे को छोड़कर सभी आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित पीलीभीत के निवासी थे। परिवार वाराणसी में दर्शन पूजन करने के लिए आया था। बुधवार सुबह काशी दर्शन के बाद कार में सभी बनारस से जौनपुर जा रहे थे, तभी फूलपुर थाना के करखियाव के पास यह हादसा हुआ। इसी दौरान ट्रक से कार की टक्कर हो गई और ये बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com