Rapid Train : दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो के कोच की सामने आई पहली झलक, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन
दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो का उद्घाटन आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो का बीते दिन ट्रायल किया जा चुका है। यात्रियों के लिए पहली ट्रेन शनिवार से चलेगी।
Rapid Train : देश को आज पहली रैपिड रेल का मिला तोहफा, जानें इस रैपिड मेट्रो की खासियत
दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो का उद्घाटन आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो का बीते दिन ट्रायल किया जा चुका है। यात्रियों के लिए पहली ट्रेन शनिवार से चलेगी।
दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो –
आज पहली रैपिड रेल का शुरुवात होने जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। रैपिड रेल शुरू होने से दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के लोगों को बहुत फायदा होगा। इस रेल की खासियत यह है कि इसमें बैठने की व्यवस्था विमान के जैसी होगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन में आरामदायक और पीछे तक झुकने वाली सीटें लगाई गई हैं।
देश की हाईटेक रैपिड रेल का उद्घाटन –
पीएम नरेंद्र मोदी कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे साहिबाबाद से दुहाई डिपो खंड का आज उद्घाटन करेंगे। अभी इसके प्रथम चरण में साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक, यानी 17 किलोमीटर के रास्ते को ही खोला जा रहा है। इसमे कुल पांच स्टेशन होगें। ये स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। इस ट्रेन को दूरी को तय करने में 15-17 मिनट का समय लगेगा। वैसे 30,274 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हो रही इस परियोजना का गलियारा 82 किलोमीटर तक लंबा होगा, यह दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से मेरठ के मोदीपुरम तक होगा। मेल एक्सप्रेस ट्रेन में मेरठ और दिल्ली के बीच डेढ़ घंटे और लोकल ट्रेन में दो घंटे का समय लगता है, लेकिन रैपिड रेल में केवल 55-60 मिनट का ही समय लगेगा।
Would like to take a ride?
PM .@narendramodi Ji to inaugurate Delhi-Meerut RapidX, Bharat's 1st Rapid Rail Train for 17 Km Priority Corridor in Ghaziabad on 16 Oct.
Will become a role-model to connect Semi Urban Cities around Big Metro Cities.
मुस्कुराइए! आप “भारत" में हैं। pic.twitter.com/6Xbd3slsPl
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) October 11, 2023
रैपिड मेट्रो में होगें 6 कोच –
इस रैपिड मेट्रो में 6 कोच मे से एक प्रीमियम और पांच स्टैंडर्ड होंगे। इस प्रीमियम कोचों के लिए यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ेगा। वहीं मानक कोचों में से एक महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। इस रैपिडेक्स प्रोजेक्ट में 50% से अधिक कर्मचारी महिलाएं होंगी और स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली और मेरठ के बीच रहने वाले लोगों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं, प्रीमियम टिकट धारकों के लिए स्टेशनों पर एक वेटिंग लाउंज की भी व्यवस्था की जाएगी। रैपिड रेल में झुकने वाली सीटों और खिड़कियों के अलावा हाई-टेक कोचों में डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर यात्री किसी भी समय ट्रेन का अपना रूट चेक कर सकते हैं। तथा इसके साथ ही डिजिटल स्क्रीन पर चल रही ट्रेन की मौजूदा स्पीड का भी पता किया जा सकता है।
Rapid train to run in India soon ,
Hon'ble Prime Minister @narendramodi will inaugurate the 17 km .corridor in #Ghaziabad next week ,
This train name is #RAPIDX ,@officialncrtc is going to make this train service fully available on the #Delhi_Ghaziabad_Meerut section by 2025. pic.twitter.com/A2ZC8VhuSA— Venkatesh (@VenkateshOffi) October 12, 2023
Read more: Bollywood Stars: इन सितारों ने एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, जानें कौन कौन हैं शामिल
रैपिड मेट्रो की स्पीड –
सभी यात्रियों के लिए पहली ट्रेन शनिवार से चलेगी,और इसकी फ्रीक्वेंसी शुरुआत में 15 मिनट की होगी। ट्रेन हर एक स्टेशन पर 30 सेकंड के लिए रुकेंगी और आरआरटीएस नॉर्मल रेलवे प्रणाली और मेट्रो नेटवर्क दोनों से अलग होगा। यह भारत की पहली रेलवे प्रणाली होगी जिसकी अधिकतम ऑपरेशनल स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा से चलेगी। और इस पूरे सफर में 14 स्टेशन होंगे और ट्रेन की औसत गति 100 किमी प्रति घंटा होने की उम्मीद की जा रहा है। डेमो के दौरान ट्रेन की अधिकतम स्पीड 146 किमी प्रति घंटा थी।
https://twitter.com/InformedAlerts/status/1712102051503882648?s=20
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com