भारत

Rail Roko Andolan: किसानों के कारण रेलवे को हो रहा बड़ा नुकसान, नहीं चल रही इन रूटों पर ट्रेन

उत्तर रेलवे अंबाला रेल मंडल में चल रहे किसानों के आंदोलन ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। रेलवे ने दूसरे दिन शुक्रवार को आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया जबकि अमृतसर एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

Rail Roko Andolan: जानिए कितने जगहों पर है धरना, ट्रेनों रद्द होने पर यात्रियों ने जताया विरोध


Rail Roko Aandolan: पंजाब में मुआवजा, MSP और कर्ज माफी को लेकर किसानों का रेल रोको आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है। किसान पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर धरने पर बैठे हुए हैं। रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद कई रूट्स पर रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर किसानों ने 8 घंटे जाम लगाए रखा। बताया जा रहा है कि इस दौरान 90 मेल एक्सप्रेस और 150 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेनों का चक्का जाम होने के कारण सैकड़ों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं। इतना ही नहीं, रेल सेवा रद्द होने से दिल्ली, अमृतसह, चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना मोगा से आने और जाने वाले यात्री भी परेशान हैं।

इतने जगहों पर है धरना

किसान विभिन्न मांगों को लेकर फिरोजाबाद मंडल के 14 और अंबाला मंडल के चार स्थानों पर धरना दे रहे हैं। किसानों का धरना शनिवार तक चलेगा। ट्रैक पर किसानों के बैठा होने के चलते ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है।

Read more: Karnataka Bandh: कर्नाटक बंद का दिखा भारी असर, जानिए किस कारण बंद रहा शहर

ट्रेनों रद होने पर यात्रियों ने जताया विरोध

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को दूसरे दिन, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा से आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद कर दिया गया। उधर, ट्रेनों के रद होने पर यात्रियों ने विरोध जताया। कई यात्री यात्रा की जिद पर अड़ गए। अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई।

ये ट्रेनें हुई थी रद्द

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को दूसरे दिन, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा से आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया।

जल्द चल सकती है स्पेशल ट्रेनें

ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे एक और कदम उठाने जा रहा है। छह जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 22 कोच बढ़ाए जा रहे हैं। यह कोच अस्थायी होंगे। वहीं जल्द ही विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए चलेंगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button