भारत

Rahul Gandhi :सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग सेक्टर को बचाने के लिए, एकल जीएसटी लागू करना जरूरी

राहुल गांधी ने कहा है कि 'वायनाड की यात्रा पर है। इसी दौरान राहुल गांधी बोले देश के विकास के लिए MSME एकल जीएसटी लागू करना जरूरी है।

Rahul Gandhi : राहुल गांधी बोले देश के विकास के लिए जरूरी है MSME एकल जीएसटी लागू करना


राहुल गांधी का कहना है कि देश के मध्यम, सूक्ष्म और अति सूक्ष्म उद्यमों (MSME) को बचाने के लिए देश में औद्योगिक केंद्र बनाने और एकल जीएसटी लागू करने की जरूरत है।

राहुल गांधी  ‘वायनाड यात्रा के दौरान –

राहुल गांधी ने कहा है कि ‘वायनाड जाते हुए, मैं ऊटी के मशहूर चॉकलेट ब्रांड मूडी चॉकलेट की फैक्ट्री में गया था। इस बिजनेस को एक दंपति मुरलीधर राव और स्वाती चलाते हैं।  यहां सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। ’70 महिलाओं की समर्पित टीम एक बहुत ही बेहतरीन चॉकलेट कूवर्चर बनाते हैं और यह मेरी अब तक की चखी हुई सबसे अच्छी चॉकलेट है।’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘हालांकि देश के अन्य मध्य और सूक्ष्म बिजनेस की तरह मूडी भी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ के बोझ से जूझ रही है।

Read more: Rahul Gandhi Ladakh Visit: लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते दिखे राहुल गांधी, पोस्ट में लिखा- रुकने वाला नहीं हूं..

 

राहुल गांधी ने कहा –

राहुल गांधी ने कहा कि जहां सरकार बड़े उद्योगों का समर्थन कर रही है और एमएसएमई सेक्टर को नुकसान पहुच रहा है। ये इन महिलाओं जैसे मेहनती भारतीय देश के विकास को बनाए हुए हैं। औद्योगिक केंद्र बनाने और एकल जीएसटी लागू कर एमएसएमई सेक्टर को बचाया जा सकता है, जो भारत के विकास के इंजन को चलाने की ताकत रखता है।’ इस दौरान राहुल गांधी ने अपने हाथों से चॉकलेट भी बनाई और वहां मौजूद महिला कर्मचारियों से बात भी की।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button