भारत

Rahul Gandhi Ladakh Visit: लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते दिखे राहुल गांधी, पोस्ट में लिखा- रुकने वाला नहीं हूं..

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते फोटो शेयर की। राहुल गुरुवार दोपहर लेह पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Rahul Gandhi Ladakh Visit: लद्दाख की सड़कों पर चलाई बाइक, 25 अगस्त तक यहां रहेंगे राहुल गांधी


राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते फोटो शेयर की। राहुल गुरुवार दोपहर लेह पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। रविवार को वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

Rahul Gandhi Ladakh Visit: लोकसभा चुनाव निकट आते देख राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। बीते कई दिनों से राहुल को कभी ट्रक चलाते तो कभी खेती करते देखा गया है। इस बीच अब राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाइक चलाते हुए फोटो शेयर की है।

Read More: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने सदन में अभद्रता का दिया परिचय, जानिए क्या है पुरा मामला

लद्दाख की सड़कों पर चलाई बाइक

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते फोटो शेयर की। राहुल की इस फोटो पर कई कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने कहा कि अब हमें धूम 4 का असली हीरो मिल गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे राहुल

राहुल गुरुवार दोपहर लेह पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया। रविवार को वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

Read More: Rahul Gandhi: राहुल गांधी को वापस मिला उनका पुराना सरकारी बंगला, बोले पूरा देश मेरा घर

कारगिल भी जाएंगे राहुल गांधी

इसके बाद राहुल गांधी कारगिल भी जाएंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में करोल बाग बाइक बाजार की अपनी यात्रा के दौरान, राहुल ने उल्लेख किया था कि उनके पास ड्यूक 390 बाइक है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण वह शहर में बहुत कम इसकी सवारी करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button