भारत

Prayagraj Visit CM Yogi संगम नगरी को सीएम ने 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का तोहफा द‍िया।

अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीन पर 76 फ्लैट्स तैयार, CM Yogi ने गरीबों को दी चाबीं और 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Prayagraj Visit CM Yogi: अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीन पर 76 फ्लैट्स तैयार, CM Yogi ने सौंपी गरीबों को चाबी

CM Yogi का एक दिवसीय दौरा- 30 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)एक दिवसीय प्रयागराज (Prayagraj) दौरे पर गए थे।इस दौरान वो नए फ्लैट्स का निरीक्षण भी किया और लाभार्थियों से भी बात किया। इसके अलावा 768 करोड़ रुपये की 226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।CM Yogi ने खुद इन  फ्लैट्स के लाभार्थियों को अपने हाथों से घरों की चाबी सौंपी।प्रयागराज में अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई लूकरगंज की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं।सीएम योगी ने इन फ्लैट्स का निरीक्षण किया और गरीबों को आवास की चाबी सौंपी।

76 फ्लैट्स बनकर हुए तैयार-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने लाभार्थियों को अपने हाथ से चाबी सौंपी तो सभी के चेहरे खिल उठे। इस हाउसिंग स्कीम के निर्माण में 5.68 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। दो कमरे के फ्लैट की लागत 7.5 लाख आई है। लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में दिया गया है। शेष धनराशि भारत सरकार व पीडीए डेढ़-डेढ़ लाख तो प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये का अनुदान दिया है।लूकरगंज में लगभग 1731 वर्ग मीटर जमीन, माफिया अतीक अहमद के कब्जे में थी। शिकायत होने पर जांच हुई तो सरकार ने कड़ा रुख अपनाकर जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि इस जमीन पर गरीबों का घर बनेगा। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री  सीएम योगी नें खुद गरीबों के घर की आधारशिला रखने आए थे।तेजी से निर्माण कार्य शुरू कराया गया और अब इस जमीन पर चार-चार मंजिल के दो ब्लाक बनकर तैयार हैं जिसमें 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इसके लिए लॉटरी के तहत गरीबों को मकान बांटे गए है। फ्लैट देखने गए योगी ने बच्चों को चॉकलेट भी दी। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे।सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद योगी अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बनाए गए पीएम आवास को देखने गए। आवासों का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने पौधारोपण किया।

Read More:- West Bengal: 6 माह और चलेगी भाजपा की सरकार, ममता बनर्जी नें किया बड़ा दावा

लाभार्थियों से किया बात-

सीएम योगी  एक दिवसीय प्रयागराज (Prayagraj) दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने  नए फ्लैट्स का निरीक्षण भी किया और लाभार्थियों से बात की। इसके अलावा 768 करोड़ रुपये की 226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में 2025 में होने वाला कुंभ भव्य-दिव्य होगा। वह आगे बोले, 768 करोड़ की परियोजनाओं के साथ आज कुख्यात माफियाओं से मुक्त करवाकर गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। माना कि ये 76 घर हैं, लेकिन इसके पीछे एक भाव है कि वे माफियाओं से छुटकारा पा रहे हैं।योगी ने कहा, प्रयागराज एक प्राचीन शहर है। न्याय और शिक्षा की धरती रही है। आज प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों से अनुरोध करता हूं कि वे भी ऐसे ही माफियाओं से अधिग्रहित जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने का काम करेगें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button