बिज़नस

Bank New Rules July 2023: 1 जुलाई से बैंकिंग के नियम में कई बदलाव, इसका सीधा असर आपकी जेब पर

1 जुलाई से बैंकिंग के नियम में कई बदलाव होने से इसका प्रभाव सीधा आपकी आम जीवन पर पड़ेगा।

Bank New Rules July 2023: बैंकिंग से लेकर पैन कार्ड तक पड़ेगा प्रभाव,फिर से महंगाई की मार

New Rules in July 2023 – देश के आम आदमी पर फिर महंगाई की मार पड़ेगी, क्योंकि 1 जुलाई 2023 से कई नियम बदलाव किए गए हैं, ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं।1 जुलाई से बैंक, टैक्स व्यवस्था के साथ ही कानून से जुड़े कुछ मामलों में नए नियम लागू  होने वाले हैं। आइए इन नए नियमों के बारे में जानते है विस्तार से फुटवियर के दाम बढ़ेंगे – बैंक के नियम में बदलाव होने से इसका असर सीधा असर हमारे आम जीवन पर पड़ेगा।अच्छी बात है कि देश में अब खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं बिकेंगे। देश में 1 जुलाई 2023 से घटिया क्वालिटी के फुटवेयर के निर्माण और उनकी बिक्री पर भी रोक लग जाएगी। वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के नियमों का पालन करते हुए भारत सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का आदेश दिया है, जिसके दायरे में 27 फुटवियर प्रोडक्ट्स शामिल किए गए हैं।

सस्ते होंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स –

1 जुलाई 2023 से कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की कीमतों में कमी हो सकती है।कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और उनके कलपुर्जों के रेट बहुत कम हो रहें हैं।सेमीकंडक्टर और कैमरा मॉडल समेत सभी स्मार्टफोन की कलपुर्जों की कीमत घटने के कारण मोबाइल,टीवी, फ्रिज की कीमतों में गिरावट हो सकती है।

Read more: HDFC-HDFC Ltd. Bank Merger : बड़ी खबर 1 जुलाई से होने जा रहा है देश का सबसे बड़ा विलय, क्या होगा इसका असर ग्राहकों पर

ट्रैफिक नियम में हुआ बदलाव-

अब पूरे महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई में नया ट्रैफिक नियम लागू होगा.  1 जुलाई से फोर व्हीलर गाड़ियों में पीछे की सीट पर बैठने वाले लोगों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है. वैसे तो पूरे देश में यह नियम लागू है, लेकिन अब इस नियम का पालन न करना आपकी पॉकेट बहुत ढीली कर सकता है।

पैन-आधार का अपडेट-

ऐसे लोग जिन्होंने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया,आज 1 जुलाई 2023 से उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।इस स्थिति में न तो आप आईटीआर फाइल कर पाएंगे और न ही आपके पेडिंग रिटर्न प्रोसेस आगे बढ़ेगी।आपके पेंडिंग रिफंड भी जारी नहीं किए जाएंगे और आपका टैक्स डिडक्शन भी हाई रेट पर हो सकता है।

रसोई गैस के दाम- वैसे तो रसोई गैस की कीमतों मे पर माह कुछ न कुछ दाम में फेरबदल होता रहता है।पिछले माह भी LPG गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट बदले थे। तो इस बार रेट में बदलाव हो सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button