PM Modi Visit Gorakhpur: पीएम मोदी आज गोरखपुर समेत इन जगहों का करेंगे दौरा, देंगे करोड़ो की सौगात
पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे और गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह लीला चित्र मंदिर जाएंगे और गीता प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी करेंगे।
PM Modi Visit Gorakhpur: पीएम मोदी गोरखपुर में दिखाएंगे दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, इतने स्थानों पर होगा पीएम मोदी का स्वागत
PM Modi Visit Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां पीएम गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे। गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। इसके बाद पीएम काशी रवाना होंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे।
इंदिरा गांधी के बाद गोरखपुर जंक्शन आने वाले दूसरे पीएम हैं मोदी
1973 में बाराबंकी-समस्तीपुर रूट के आमान परिवर्तन की आधारशिला रखने इंदिरा गांधी गोरखपुर आई थीं। जिसके 50 वर्ष बाद अब मोदी पुनर्विकास की आधारशिला रख पूर्वोत्तर रेलवे के विकास की गति का मार्ग प्रशस्त करेंगे। पीएम वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर न सिर्फ पूर्वोत्तर रेलवे के विकास को गति देंगे बल्कि गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की नींव रख पूर्वांचल को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।
गोरखपुर में 65 स्थानों पर होगा पीएम मोदी का स्वागत
पीएम के गोरखपुर आगमन पर भाजपा ने एयरपोर्ट से लेकर गीताप्रेस व रेलवे स्टेशन तक 65 स्थानों पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की है। शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा के बीच मोदी-मोदी की गूंज सुनने को मिलेगी।
गोरखपुर के बाद वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी
इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 7 जुलाई की शाम को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और 20 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी का मंच पर आगमन होगा। पीएम मोदी आवास से जुड़े 5 लाख लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपेंगे। इसके अलावा स्वनिधी योजना के सवा लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण और आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का भी पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे।
गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अत्यंत उत्सुक हूं। इसके साथ ही मुझे वहां कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की भी बेसब्री से प्रतीक्षा है। @GitaPress https://t.co/h3HfSLrI2b
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2023
Read more: MP News: सीएम शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित को घर बुलाया, पैर धोए और मांगी माफी
काशी में ऐसा है पीए4म मोदी का कार्यक्रम
1. वाजिदपुर में शाम को जनसभा को करेंगे संबोधित, बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम
2. पांच लाख लाभार्थियों को सौंपेंगे पीएम आवास की चाबी, लांच करेंगे पीवीसी आयुष्मान कार्ड
3. 1.25 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि ऋण जारी करने के कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
4. 12120.24 करोड़ की लागत वाली 29 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
5. भाजपा के पार्षद, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे टिफिन बैठक
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com