भारत

PM Modi Visit Bhopal: पीएम मोदी ने एक साथ दिखाई 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, इन रूटो पर दौड़ेगी ये गाड़ीयां

पीएम मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल - इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल -जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

PM Modi Visit Bhopal: पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, जीत के दिए मंत्र

PM Modi Visit Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल पहुंचकर एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से चलने वाली इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी कमला नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजूबत कार्यक्रम’ में पहुंचे, जहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है।

कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम

पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां वह करीब 35 मिनट रहे। पीएम मोदी यहां से देशभर में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें महत्वपूर्ण हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों का सञ्चालन एक साथ शुरू हुआ हो।

इन 5 रूट पर शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

 मध्य प्रदेश में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल और जबलपुर को एक दूसरे कनेक्ट करेगी। यह राज्य के कई टूरिस्ट प्लेस से गुजरेगी। इनमें भेड़ाघाट, पंचमढ़ी और सतपुड़ा शामिल हैं।

खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस

खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन राज्य के मालवा और बुंदेलखंड के इलाकों को भोपाल से जुड़ेगी। इस दौरान ये ट्रेन महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो जैसे पर्यटन के अहम स्थानों से होकर गुजरेगी।

मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस

 गोवा को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगाव स्टेशन के बीच किया गया। अब मुंबई से गोवा की   दूरी को 7 घंटे में तय की जा सकेगी। इस ट्रेन में 16 की जगह 8 कोच होंगे।

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

 भारतीय रेलवे ने कर्नाटक को दूसरी वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिलने जा रही है। यहां चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चलाई जा रही है। अब रेलवे धारवाड़-बेंगलुरु रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का    परिचालन करेगी। ये ट्रेन धारवाड़, हुब्बली और दावणगेरे को राजधानी बेंगलुरु से जोड़ने का काम करेगी।

Read more: PM Modi Speech In US Parliament: अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

 बिहार और झारखंड के यात्रियों का भी इंतजार खत्म हो गया। इन दोनों राज्यों को संयुक्त रूप से पहली ट्रेन मिलने जा रही है। अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन क परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा,  हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया गया है। पटना से रांची के बीच दूरी ये ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में पूरी करेगी। यह ट्रेन पटना और रांची से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। उस लिहाज से पीएम मोदी की दौरा बेहद खास हैं। प्रधानमंत्री भोपाल में 27 जून यानि कल चुनावी आगाज कर दिए हैं। वह राजधानी भोपाल में आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए। ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64100 बूथ के कार्यकर्ताओं को सुबह 11:45 बजे पीएम मोदी डिजिटली संबोधित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले तीन हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया।

Read more: Delhi Crime: दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर सीटीआई ने एलजी को लिखा पत्र, इतना कुछ कह डाला

कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी दिया। एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता के अंदर सेवा भाव होना सबसे जरूरी है। पीएम ने कहा, बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो, ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है। मैं भी उत्सुक हूं। पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी के कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है, जो एसी कमरों में बैठकर पार्टी चलाते हैं और फतवे जारी करते हैं। हमारे कार्यकर्ता मौसम की परवाह किए बिना लोगों के बीच जाते हैं और गांवों का दौरा करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं  info@oneworldnews.com

Back to top button