भारत

PM Modi Planted A Sindoor Plant: विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी ने लगाया सिंदूर का पौधा, इस दौरान अपने एक्स हैंडल पर फोटो भी की पोस्ट

पीएम मोदी ने कच्छ का दौरा किया था। इस दौरान 1971 के युद्ध में साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उन महिलाओं ने पीएम को सिंदूर के पौधे भेंट किए। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि वो अपने आवास पर ये सिंदूर का पौधा लगाएंगे।

Pm Modi Planted A Sindoor Plant: पीएम मोदी ने आवास में लगाया ‘सिंदूर’ का पौधा, जानिए कैसा होता है ये पौधा?


Pm Modi Planted A Sindoor Plant: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘सिंदूर’ का पौधा पीएम आवास में लगाया है। ये पौधा कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल में गुजरात दौरे के दौरान इन्हें तौफे में दिया था। पीएम मोदी ने इसे नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बताया है।

पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा

आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने कच्छ का दौरा किया था। इस दौरान 1971 के युद्ध में साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उन महिलाओं ने पीएम को सिंदूर के पौधे भेंट किए। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि वो अपने आवास पर ये सिंदूर का पौधा लगाएंगे। आज यानी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर उन्होंने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर सिंदूर का पौधा लगाया।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर फोटो भी पोस्ट की

इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अपनी फोटो भी पोस्ट की है। फोटो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि 1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था।

Read More: Hindi News Today: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, अयोध्या में आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा

Read More:

सिंदूर का पौधा कैसा होता है?

सिंदूर के पौधा का वैज्ञानिक नाम Bixa orellana है। यह एक औषधीय के साथ-साथ रंग देने वाला पौधा होता है। इस पौधे का अंग्रेजी में Kamila Tree भी कहा जाता है। इसके पौधे में लाल कलर के फल उगते हैं, जिसका इस्तेमाल कर पाउडर और लिक्विड फॉर्म में सिंदूर या लिपस्टिक तैयार की जाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button