पठानकोट में हुए हमले की जांच के लिए पाकिस्तान ने किया संयुक्त जांच दल का गठन
भारत में हुए पठानकोट हेल को लेकर पाकिस्तान पर बहुत से सवाल खड़े हो गए है, जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली शांति वार्ता पर भी संकट आ गया है। जिसकी वजह से शायद अब पाकिस्तान सरकार भी हरकत में आई है।
पाकिस्तान ने कल यानी बुधवार को एक कमेटी का गठन किया है, जिसका नाम है संयुक्त जांच दल (जेआईटी)। अब यह दल इस बात की जांच पड़ताल करेगा की भारत में पठानकोट में को हमले हुए है उसमें पाकिस्तान का कोई व्यक्ति या संगठन शामिल था या नहीं।
इस मामले की पूरी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के आदेश पर ही जेआईटी का गठन किया गया है। संयुक्त जांच दल में सैन्य अधिकारी और सुरक्षा से संबंधित अफसर शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार संयुक्त जांच दल का नेतृत्व अतिरिक्त आईजी आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) पंजाब, राय ताहिर और टीम के अन्य सदस्यों में सीटीडी के अतिरिक्त आईजी सलाउद्दीन खान, आईबी (लाहौर) के निदेशक अजीम अरशद, आईएसआई के ब्रिगेडियर नोमान सईद,एफआईए (लाहौर) के निदेशक उस्मान अनवर और सैन्य खुफिया के लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा शामिल हैं।