भारत

Odisha News : ओहो! तो इस वजह से और बढ़ गई प्याज की कीमत,आवंटन विभाग ने की छापेमारी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उड़ीसा में आवंटन विभाग ने इस सिलसिले में छत्र बाजार में मौजूद विभिन्न प्याज के गोदामों पर छापेमारी भी की है जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुनाफाखोर व्यापारी गैर-कानूनी तौर पर प्याज जमा कर अपने पास रख रहे हैं। इसकी वजह से प्याज की कीमतों में इजाफा हो रहा है।

Odisha News :गैरकानूनी तरीके से प्याज जमा करने वाले मुनाफाखोर व्यापारी,जानें आसमान को क्यों छू रहे प्याज के दाम


उड़ीसा में आवंटन विभाग ने इस सिलसिले में छत्र बाजार में मौजूद विभिन्न प्याज के गोदामों पर छापेमारी भी की है जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुनाफाखोर व्यापारी गैर-कानूनी तौर पर प्याज जमा कर अपने पास रख रहे हैं। इसकी वजह से प्याज की कीमतों में इजाफा हो रहा है।

 प्याज की कीमतों में इजाफा –

हर दिन प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसे में, मुनाफाखोर व्यापारी गैर-कानूनी तौर पर प्याज जमा किए जा रहे हैं। जब इसकी शिकायत आने के बाद जांच पड़ताल के लिए जिला आवंटन विभाग की ओर से शुक्रवार को छत्र बाजार में मौजूद विभिन्न प्याज के गोदाम पर छापेमारी की गई। तो ये पता चला कि हर रोज इससे पहले कटक बाजार के लिए तीन गाड़ी यानी 750 कुंटल प्याज हमेशा आता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह मात्रा घटती जा रही थी। अब यह महज 300 से 500 कुंटल के बीच ही प्याज आता है। ऐसे में गोदाम में कितनी मात्रा में प्याज रखी गई है, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा आवंटन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्याज की आपूर्ति के बारे में भी चर्चा की गई है।

Read more:- Odisha New Governor: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओडिशा के राज्यपाल हुए नियुक्त

प्याज की गोदामों पर छापेमारी –

वैसे तो आमतौर पर प्याज नासिक, अहमदनगर, महाराष्ट्र के विभिन्न जगहों से छत्र बाजार में आता है। वहां पर जब प्याज की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, इसलिए प्याज की कीमतों में यहां पर भी बढ़ोतरी होती जा रही है। इस समय आंध्र प्रदेश से भी आवश्यकता के अनुसार प्याज नहीं आ पा रहा है। हालांकि अभी गोदाम के व्यापारियों का कहना है कि आगामी 15 दिनों के अंदर निश्चित तौर पर प्याज की कीमत में कुछ कमी आने की संभावना है। इस छापेमारी में आवंटन विभाग के अतिरिक्त आवंटन अधिकारी उपेंद्र भोई, सहकारी आवंटन अधिकारी राजलक्ष्मी पात्र, सागरिका राउतराय, केदारनाथ प्रधानी, नसीम बेगम प्रमुख शामिल थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button