Hindi News Today: दो दिवसीय दौरे पर अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, अमेरिका के टेक्सस में बाढ़ ने मचाई तबाही
पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात पौने 12 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है।

Hindi News Today: उत्तराखंड कैंपा की 439 करोड़ की कार्ययोजना को केंद्र ने दी मंजूरी, ड्रोन बनाने के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा भारत
Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के दौरे पर हैं जिसके तहत वे त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे हैं। 57 सालों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह अर्जेंटीना दौरा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है। राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात के दौरान रक्षा कृषि ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी।
उत्तराखंड कैंपा की 439 करोड़ की कार्ययोजना को केंद्र ने दी मंजूरी
उत्तराखंड कैंपा की 439.50 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय कैंपा की कार्यकारी समिति ने राज्य के प्रस्तावों को मानकों के अनुरूप पाया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने टीम को शुभकामनाएं दीं और समय पर योजनाओं के क्रियान्वयन की अपेक्षा की।
करोलबाग के विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से एक शख्स की मौत
दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह लिफ्ट में फंसे पाए गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। करोल बाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या
पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात पौने 12 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
अमेरिका के टेक्सस में बाढ़ ने मचाई तबाही
टेक्सस में अचानक आई बाढ़ से कम से कम 13 लोगों की मृत्यु हो गई और कैंपिंग कर रहे 20 लोग लापता हैं। भारी बारिश के कारण ग्वाडालूप नदी में बाढ़ आई जिससे समर कैंप से कई लड़कियां लापता हो गईं। अमेरिकी मौसम विभाग ने बाढ़ की आपात स्थिति घोषित की है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
दिल्ली-हरियाणा में आज भारी बारिश के आसार
उत्तर भारत में मानसूनी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली हरियाणा समेत पंजाब यूपी मध्य प्रदेश राजस्थान बिहार और झारखंड आदि राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने बिजली चमकने और हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के भी आसार हैं।
ड्रोन बनाने के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा भारत
ड्रोन के आयातित कलपुर्जों पर निर्भरता कम करने और चीन व तुर्किये की मदद पर आश्रित पाकिस्तान के ड्रोन कार्यक्रम का मुकाबला करने के लिए भारत नागरिक और सैन्य ड्रोन निर्माताओं के लिए 20 अरब रुपये का प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करेगा। मई में पाकिस्तान के साथ चार दिवसीय संघर्ष के बाद भारत अधिक-अधिक स्वदेशी ड्रोन बनाने का प्रयास कर रहा है।
केरल में निपाह वायरस ने फिर दी दस्तक
केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस दस्तक दे दिया है। मलप्पुरम जिले में एक जुलाई को 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट में निपाह वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। राज्य में शुक्रवार को निपाह वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद तीन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com