Nuh Violence: आइये जानते है वो विवादित बयान जिसकी वजह से बिट्टू बजरंगी हुए गिरफ्तार…
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने फरीदाबाद के चाचा चौक स्थित से गिरफ्तार किया।
Nuh Violence: समुदाय विशेष के लोगों पर निशाना साधते हुए दिया विवादित बयान, सरकारी कार्य में डाली थी बाधा
फरीदाबाद निवासी गोरक्षक और बजरंग दल के कार्यकर्ता बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के कारण ही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दंगा भड़काने, विवादित बयान देने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया है।
Nuh Violence: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने फरीदाबाद के चाचा चौक स्थित से गिरफ्तार किया। पहले उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।बुधवार को बिट्टू बजरंगी को हरियाणा की नूंह जिला अदालत में पेश किया गया। बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद कल नूंह पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ़्तार किया था। बिट्टू को नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ वीडियो जारी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
समुदाय विशेष के लोगों पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया
वायरल वीडियो में बिट्टू बजरंगी ने समुदाय विशेष के लोगों पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया था। कहा था कि ये बोलेंगे कि सुसराल आए और बताया भी नहीं। बिट्टू ने वायरल वीडियो में कहा था कि इस वक्त वह पाली में है। निकलेंगे धौंस से। फूल माला तैयार रखना। कोई दिक्कत नहीं है। यह भी कह रहा है कि वह अपनी पूरी लोकेशन शेयर कर रहा है कि वह किस-किस रास्ते और कहां-कहां जाएगा। आखिर में उसने कहा था कि फूल माला तैयार रखना, तुम्हारे जीजा आ रहे हैं। दावा है कि बिट्टू बजरंगी ने यह बातें समुदाय विशेष के लिए बोली थी। इस बयान से ही नूंह हिंसा भड़की थी।
धर लिए गए सेल्फ proclaimed जीजा जी …बिट्टू बजरंगी ! बहुत सुताई हुई है सुनने में आ रहा …… #NuhViolence #BittuBajrangi pic.twitter.com/bDt1kFMMvP
— Global-बकैत 👤 (@Global_Bakait) August 15, 2023
सरकारी कार्य में डाली थी बाधा
बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ थाना सदर नूह में अवैध हथियार अधिनियम, आईपीसी की धारा 148/149/332/353/186/395/397/
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com