भारत

Noida News : महंगे ब्रांड की बोतलों में भरकर सस्ती शराब पिला रहा था पब, दो वेटर गिरफ्तार, जांच जारी

नोएडा के सेक्टर-38 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के क्लिंक रेस्तरां एंड बार में ग्राहकों को महंगी बोतल में सस्ती शराब परोसने का खुलासा हुआ है।

Noida News :नोएडा का गार्डन गैलेरिया फिर विवादों में, बार में परोस रहे थे महंगी बोतल में सस्ती शराब


नोएडा के सेक्टर-38 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के क्लिंक रेस्तरां एंड बार में ग्राहकों को महंगी बोतल में सस्ती शराब परोसने का खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम ने मंगलवार रात को छापा मार कर इस मामले का पर्दाफाश किया है।

आबकारी विभाग की टीम का छापा –

आबकारी विभाग की टीम को इस बार की शराब की गुणवत्ता को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थीं। विभाग के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ क्लिंक रेस्तरां एंड बार में ग्राहक बनकर आए। और मौके पर उन्हें महंगी बोतल में सस्ती शराब परोसी गई। इसकी जांच करने पर पता चला कि  770 रुपये कीमत की स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड की शराब को टीचर और ब्लैक डॉग जैसे महंगे ब्रांड की बोतल में भरकर परोसे जा रहे है। वैसे टीचर और ब्लैक डॉग शराब की बोतलों का बाजार मूल्य 1800 से 2000 रुपये के बीच का है।

Read more: Noida News : सुप्रीम कोर्ट में वकील रेनू सिन्हा के मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

ग्राहकों से 1200 से 1400 रुपये वसूल –

इस बार में महंगी शराब की बोतल में सस्ती शराब भर कर  ग्राहकों से हर बोतल के लिए 1200 से 1400 रुपये वसूल किए जा रहे थे। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि बार मालिक समेत अन्य कर्मचारियों के सांठगांठ की जांच की जा रही है। आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल का कहना है कि मौके से बरामद शराब को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में बार का लाइसेंस निरस्त करने की भी मांग की जाएगी।

395 बीयर की केन और 293 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त –

मौके से 395 बीयर की केन और 293 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद नवाज और रायबरेली निवासी महेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।ये दोनों आरोपी वेटर हैं। वहीं इस मामले में रेस्तरां व बार के मालिक की भी शामिल होने की जांच का जा रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button