रोहित को मृत घोषित करने वाली डॉक्टर ने स्मृति के बयान को झुठलाया!
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के मामले को लेकर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दिए गए बयान को डॉ. एम. राजश्री ने झुठला दिया हैं। बुधवार को स्मृति ईरानी ने लोकसभा में रोहित वेमुला मामले को लेकर यह कहा था कि, आख़िरी समय में रोहित को जिन्दा करने की कोशिश नहीं की गई थी, और यहां तक कि उसे डॉक्टर के पास भी नही ले जाया गया था।
स्मृति ईरानी ने इस दावे के लिए तेलंगाना पुलिस रिपोर्ट का सहारा लिया था।
लेकीन 17 जनवरी को युनिवर्सिटी में मौजूद डॉ. एम. राजश्री ने गुरुवार को यह कहा कि, उन्होंने रोहित की जांच करने के बाद ही उसे मृत घोषित किया था। उन्होंने बताया कि रोहित एक खाट पर पडा हुआ था। उन्हें शाम 7:30 बजे यह सुचना मिली कि किसी विद्यार्थी ने खुदकुशी कर ली हैं, वह जब-तक हॉस्टल पंहुचे, तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके करीब 15 मीनट बाद पुलिस वहां पंहुची थी।