भारत

Mukesh Aghi: USISPF के चीफ अघी कनाडा पर जमकर बरसे, कनाडा के पीएम ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए बेबुनियाद आरोप को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में कैनेडियन पीएम ट्रूडो द्वारा दिए गए बेबुनियाद बयान से दुनिया भर में न केवल ट्रुडो का विरोध किया जा रहा है; बल्कि उन्हें शक की निगाह से भी देखा जा रहा है।ऐसा दावा किया जा रहा है की राष्ट्रहित का नाम लेकर ट्रुडो अपना निजी हित साध रहें हैं।

 Mukesh Aghi: हरदीप सिंह निज्जर के हत्या मामले में जस्टिन ट्रूडो के बेबुनियाद आरोपों को, USISPF के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी द्वारा दुभागयपूर्ण बताया गया


 भारत और कनाडा के बीच चल रही अनबन के बीच, यूएसआईएसपीएफ के प्रमुख ने कनाडा से नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने कनाडा के पीएम द्वारा भारत पर बिना किसी साक्ष्य के आरोप लगाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। जून के महीने में जिस खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर जो कि हाल फिलहाल में अपनी आतंकी गतिविधियों के चलते ज्वलंत चर्चा का विषय भी रहा है  हत्या को लेकर कनाडा द्वारा भारतीय एजेंटों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है जिसके बाद से ही दोनो देशों में काफी तनाव की स्थिति बन गई है।
खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा द्वारा लिया गया रुख, दुनिया भर में कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो की आलोचना का मुख्य कारण बन गया है। मामले में ट्रूडो का मानना था कि निज्जर की हत्या मामले में भारतीय एजेंट शामिल हो सकते हैं, जेसिका फिलहाल के पास कोई साक्ष्य नहीं है।मामले में फिलहाल यूएसआईएसपीएफ ने मुख्य भूमिका निभाते हुए कनाडा के पीएम ट्रूडो से नाराजगी जताते हुए उनके कथन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
पीटीआई से हुई बातचीत में अघी ने अपना पक्ष रखते हुए ट्रूडो के बयान से दोनों देशों के आपसी संबंध में दरार आने को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका कहना है “भारत और कनाडा के संबंध काफी पुराने हैं और दोनों ही देशों की आपसी व्यापरिक निर्भरता भी काफी बड़ी है। लगभग 2 लाख 30 हजार के करीब भारतीय छात्र अपना सीक्षण लेने कनाडा प्रवास करते हैं तो वहीं कनाडा ने भी भारत में हाल ही में 55 बिलियन डॉलर तक का निवेश किया है। ऐसे में ये काफी निराशाजनक है कि एक देश के पीएम अपनी संसद में किसी अन्य देश को लेकर अविश्वास की जताते हैं, किंतु इसे सिद्ध करने के लिए कोई प्रमाण प्रस्तुत करने में असफल रहते हैं।

घरेलू राजनीति राष्ट्रीय हित के आड़े आ रही

यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष अघी का मानना है कि कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में जो भी इल्जामत भारत पर लगाए हैं, वो उनकी घरेलू राजनीति और अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए कनाडा सिख बहुल पार्टी पर उनकी निर्भरता का प्रतिफल है। मामले में आगे अघि ने कहा कि ट्रूडो की घरेलू राजनीति, कनाडा के राष्ट्रीय हित पर हावी हो गई है और दोनो देशों के आपसी रिश्तों को भी प्रभावित कर रही है।

‘ शक्ति का नया केंद्र है भारत’

यूएसआईएसपीएफ चीफ ने भारत को सलाह देते हुए कहा कि भारत एक उभरती हुई शक्ति है, ऐसे में अगर उसे एक महान शक्ति बनना है तो जिम्मेदार शक्ति के रुप में खड़ा होना होगा। बाजार और भूराजनीति के नजरिए से, भारत का महत्व और अधिक मजबूत होगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button