भारत

PM Modi In Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी कल जाएंगे हिमाचल प्रदेश, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन की लगातार घटनाएं हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में 12 अगस्त तक मौसम की मार झेलना पड़ सकती है। दिल्ली और राजस्थान भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

PM Modi In Himachal Pradesh: यूपी समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ हाईवे पर फिर लैंडस्लाइड


PM Modi In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ ही लैंडस्लाइड का दौर भी जारी है। रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में लैंडस्लाइड के कारण नेशनल हाईवे बंद हैं। केदारनाथ नेशनल हाईवे पर फिर से लैंडस्लाइड हुआ है। इस बार डोलिया देवी के पास पहाड़ टूटकर एनएच पर गिर गया है। दरअसल देर रात केदारघाटी में जोरदार बारिश हुई थी। शनिवार सुबह जब मौसम साफ हुआ तो पहाड़ भर भराकर टूट गया। वहीं चमोली जिले में गौचर के कमेड़ा में बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को हिमाचल जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहां पिछले दिनों आई बाढ़ और भूस्खलन से हुए भारी नुकसान का जायजा लेंगे। बता दें, इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को केरल के वायनाड का दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों यहां भूस्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ था और 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं।

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के कई जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग जिले में देर रात हुई मूसलाधार बारिश का साइड इफेक्ट आज सुबह देखने को मिला। पहले से ही लैंडस्लाइड की मार झेल रहे केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शनिवार सुबह फिर से लैंडस्लाइड हुआ है।

पहाड़ से मलबा गिरकर के कारण नेशनल हाईवे बंद

चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भी लैंडस्लाइड हुआ है। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण यहां पहाड़ी से मलबा गिरकर नेशनल हाईवे पर आ गया। इसके चलते गौचर के पास कमेड़ा में यातायात बंद हो गया है। वहीं छिनका में नेशनल हाईवे को साफ किया जा रहा है। थराली-देवाल मोटर मार्ग नंदकेसरी के समीप सड़क पर मलबा आने से मार्ग बंद है।

पहाड़ से लगातार गिर रहे हैं पत्थर

भूस्खलन जोन में 200 मीटर तक लंबी खड़ी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में यहां पर आवाजाही करना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है। बारिश बंद होने के बाद चटक धूप में भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी का आज करेगें वायनाड का दौरा, अमन सेहरवात ने भारत की झोली में डाला ब्रॉन्ज

मौसम विभाग का अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

सतना, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर मैहर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बैतूल जिलों में माध्यम बारिश हो सकती है।

दिल्ली में अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी, मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान।

12 अगस्त तक हिमाचल के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहेगी।

12 अगस्त तक उत्तराखंड ल राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।

10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button