भारत

सुरेश प्रभु ने गतिमान एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, आज करेगी पहला सफर तय!

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज मंगलवार को देश की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। देश की यह सबसे तेज ट्रेन दिल्ली से आपको ताज शहर आगरा के बीच 188 किलोमीटर का सफर 100 मीनट में पूरा करेगी। यह ट्रेन 12050 निजामुद्दीन-आगरा-निजामुद्दीन गतिमान दोनों और से शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चलेगी।

इससे पहले देश की सबसे तेज ट्रेन भोपाल-दिल्ली शताब्दी थी, जिसकी स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

gatiman express

आइए जानते हैं गतिमान एक्सप्रेस की कउछ अहम और खास बातें…

  • गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों को एयरहोस्टेस की तरह ट्रेन होस्टेस मिलेंगी, जो हाथों में गुलाब का फूल लिए उनका स्वागत करेंगी।
  • ट्रेन में मनोरंजन को देखते हुए, फिल्मों, समाचार और कार्टून जैसी मल्टीमीडिया जैसी सामाग्री मुफ्त उपलब्ध होगी।
  • खाने की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
  • इस ट्रेन में 2 एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और 8 एसी चेयर कार कोच होंगे। एसी चेयर कार का किराया 750 रुपए और एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार का किराया 1500 रूपए होगा।
  • निजामुद्दीन से यह ट्रेन सुबह 8.10 पर रवाना होगी, जो 9.50 पर आपको आगरा पंहुचा देगी। वापसी के लिए 5.50 बजे चलेगी और 7.30 बजे निजामुद्दीन पंहुचेगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button