भारत

अब इस ऐप पर उपलब्ध होगा चुनाव प्रत्याशी की हर डिटेल, जानें कहां से करें है डाउनलोड: KYC APP

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनैतिक दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। निर्वाचन आयोग की KYC एप पर मतदाता चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पूरी जानकारी देख सकते हैं। इसमें उम्मीदवार की शिक्षा संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा शामिल रहता है। नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) नाम की यह एप गुगल प्ले स्टोर और ऐप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है।

KYC APP:जानिए ऐप में कौन-कौन की जानकारी मिलती है, और उपलब्ध डाटा कितना सही?


KYC APP:देश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार है। चुनाव प्रक्रिया साफ और निष्पक्ष रहे इसके लिए निर्वाचन आयोग काफी सक्रियता के काम करता है। मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारी मिले इसके लिए आयोग ने 2022 में नो योर कैंडिडेट एप पेश किया था। इलेक्शन कमीशन की इस एप में उम्मीदवार से जुड़ी जानकारी और आपराधिक बैकग्राउंड के बारे में डिटेल में जानकारी है। अगर आपने इस एप को अब तक डाउनलोड नहीं किया है तो हम यहां एप से जुड़ी हर डिटेल आपको बता रहे हैं।

जानिए कहां से करें डाउनलोड

1. उम्मीदवारों के बारे में जानकारी देने वाली एप KYC – ECI को एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है।

2. एंड्रॉइड एप डाउनलोड लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.ksa&hl=en_IN&gl=US

3. आईओएस एप डाउनलोड लिंक – https://apps.apple.com/in/app/kyc-eci/id1604172836

ये हैं KYC एप की खूबियां

1. मतदाताओं को नाम से उम्मीदवार खोजने की सुविधा।

2. उम्मीदवार की आपराधिक डिटेल (यदि है)।

3. उम्मीदवार के आपराधिक मामले की मौजूदा स्थिति की जानकारी।

4. अपराध की प्रकृति के बारे में जानकारी, जिनके आरोप उम्मीदवार पर लगे हैं।

5. एप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

एप कैसे इस्तेमाल करें

KYC एप में उम्मीदवारों की डिटेल दो तरह से खोजी जा सकती है। आप चाहें तो सीधा नाम डालकर उम्मीदवार की जानकारी प्राप्त सर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में फिल्टर लगाकर भी उम्मीदवारों की डिटेल जान सकते हैं।

एप में कौन-कौन की जानकारी मिलती है

1. KYC एप उम्मीदवार का नाम, पिता/पति, पार्टी, उम्र, लिंग, पता, राज्य, विधानसभा/लोकसभा की जानकारी मेन डिस्प्ले में दिखाई देती है।

2. इसके साथ ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन के दौरान दिया गया हलफनामा इस एप में उपलोड किया जाता है। मतदाता सीधे उम्मीदवार के हल्फनामें में दी गई जानकारी को एक्सेस कर सकते हैं।

3. इस एप के जरिए मतादाता प्रत्याशियों की कुल आय और संपत्ति का ब्योरा भी देख सकता है।

4. अगर किसी उम्मीदवार का आपराधिक बैकग्राउंड होता है तो ऐप में लाल रंग के हाइलाइट बॉक्स में इसकी जानकारी मिलती है।

5. एप में लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान हर सीट के उम्मीदवार की जानकारी उपलोड की जाती है।

6. इसमें कुल चुनाव के दौरान सभी नामांकन, स्वीकार नामांकन, निरस्त हुए नामांकन और नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी मिलती है।

Read More: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड को मिली दो हजार करोड़ रूपये की सौगात: Delhi-Dehradun Expressway

एप पर उपलब्ध डाटा कितना सही?

1. इलेक्शन कमीशन की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) को निर्देश दिए हैं कि एप पर उम्मीदवारों के सही डॉक्यूमेंट अपलोड किए जाए।

2. अगर किसी उम्मीदवार का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है तो चेक बॉक्स में हां या ना का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही एप में एनकोर ऑफलाइन नामांकन में उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किए डॉक्यूमेंट स्कैन कर डाले जाएंगे।

3. रिटर्निंग ऑफिसर यह वेरीफाई करता है कि उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किए विवरण ठीक हैं या नहीं। इसके साथ ही यह भी चेक करना होगा कि उन्होंने आपराधिक बैकग्राउंड वाले चेकबॉक्स में हां या नहीं मार्क किया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button