जानें कितना पढ़ा है अबू जुदांल
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में साल 2006 में हथियारों के जखीरा मामले में महाराष्ट्र की विशेष कोर्ट ने अबू जुदांल समेत 11 लोगों को दोषी करार दिया था। लेकिन आपको पता है कि दोषी करार दिया गया अबू जुंदाल कितना पढ़ा लिखा है।
एक हिंदी वेबसाइड की खबर के अनुसार अबू जुदांल के वकील ने बताया है कि पिछले चाल साल जेल में रहते हुए अबू ने मनोविज्ञान(साइकोलॉजी) में एमए किया है।
महाराष्ट्र के बीड़ जिले के गेवराई गांव में 30 नवंबर 1980 को पैदा हुआ अबू चार बहनों के अकेले भाई है।
अबू जुंदाल
अबू के पिता सैयद जकीउद्दीन एक बीमा एजेंट थे। अबू जुदांल ने गेवराइ गांव में उर्दू स्कूल में दसवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद बीड जिले से आईटीआई में दाखिल लिया। आईटीआई की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पाकिस्तान चला गया। जहां उसने एक पाकिस्तान लड़की से शादी की।
आपको बता दें 26/11 मुंबई धमाके में अबू जुदांल का भी हाथ था। वह लश्कर-ए-तैयबा के कराची हेड क्वार्टर के कंट्रोल रुम में मौजुद था।