JEE Main Result 2024: जेईई मेन अप्रैल सेशन के रिजल्ट हुए घोषित, एडवांस के लिए 27 से शुरू होंगे आवेदन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार नतीजे आज यानी 25 अप्रैल को घोषित कर दिए गए। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। टॉप ढाई लाख रैंक पाने वाले छात्र जेईई एडवांस के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
JEE Main Result 2024: रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नाम भी किया गया है साझा, ये रही लिस्ट
JEE Main Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने से पहले 22 अप्रैल को एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की भी जारी की जा चुकी है जिसके बाद अब स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी किये जाने का इंतजार था। एनटीए की ओर से जेईई मेन के लिए जारी किये गए ब्रोशर के अनुसार अप्रैल सेशन का रिजल्ट 25 अप्रैल 2024 यानी आज घोषित कर दिया गया। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी साझा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नतीजे जारी किये जाने के साथ ही टॉपर्स (100 पर्सेंटाइल) के नाम भी साझा किये गए हैं। टॉपर्स लिस्ट जारी होते ही आप वेबसाइट पर जाकर इनकी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
शायना सिन्हा (नई दिल्ली)
आरव भट्ट (गुरुग्राम)
शिवांश नायर (गुरुग्राम)
आदित्य कुमार (राजस्थान)
यशनेल रावत (राजस्थान)
ईशान गुप्ता (राजस्थान)
अक्षत चप्लोत (राजस्थान)
हिमांशु (राजस्थान)
सान्वी जैन (कर्नाटक)
इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड
जेईई मेन रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स को अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना है। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
जेईई एडवांस के लिए 27 से शुरू होंगे आवेदन
जो छात्र टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त कर लेंगे वे जेईई एडवांस एग्जाम 2024 में भाग ले सकेंगे। IIT मद्रास द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (उच्च) 2024 के लिए पंजीकरण (Registraion) की प्रक्रिया शनिवार 27 अप्रैल से शुरू होगी। IIT मद्रास द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार JEE Main 2024 को क्वालिफाई किए स्टूडेंट्स अपना पंजीकरण (JEE Advanced 2024 Registraion) आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर निर्धारित अंतिम तिथि 7 मई तक कर सकेंगे। पंजीकरण शुल्क 10 मई तक सबमिट कर सकेंगे।
कौन कर सकता है पंजीकरण?
IIT मद्रास द्वारा जारी JEE एडवांस 2024 सूचना-पुस्तिका के अनुसार आइआइटी दाखिले की इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स को JEE मेन 2024 के पेपर 1 (बीई/बीटेक) में अधिकतम 2,50,000 रैंक प्राप्त किया होना चाहिए। यह संख्या सभी श्रेणियों (GEN EWS, OBC NCL, SC, ST, PWD, आदि) को मिलाकर निर्धारित की गई है। हालांकि, विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या की जानकारी सूचना-पुस्तिका में दी गई है, जिसे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com