कश्मीर में सियासत गर्म, बंद हुई इंटरनेट सर्विसेज
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से माहौल गरमा गया है। कश्मीर में चल रहे विवाद को लेकर एक नया सच सामने आया है। कश्मीर में भारतीय सैनिको पर एक कश्मीरी लड़की के साथ अभद्र व्यव्हार करने का आरोप लगा था। वहीं अब पता चला है कि कुछ लोग एकसाथ मिलकर उपद्रव फ़ैलाने और स्थानीय लोगों को सेना के विरुद्ध भड़काते हुए माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
जिसे लेकर सेना ने उसे रोकने का प्रयास करते हुए धारा 144 लगा दी जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर एक बड़ा सच सामने आया है।
हाल ही में उस लड़की का एक वीडियो इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वह साफ़ तौर पर सभी को यह बता रही है की उसके साथ सेना के किसी सैनिक ने कोई भी अभद्र व्यव्हार नहीं किया है,उसके साथ अभद्र व्यव्हार करने वाले वहां के स्थानीय लोग है जिन्होंने उस के साथ बदसलूकी की और फिर सेना को बदनाम करते हुए वहां भीड़ को एकत्रित करने लगा।
जिसे लेकर कश्मीर में सियासत गर्म हो गयी है। लोगों में दहशत का माहौल है और इसके बाद सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है और साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से घाटी में इंटरनेट सेवा रोक दी गयी है।