भारत

फिर मिलेगी सीनियर सिटीजन को रेल किराए पे छूट, लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठा मुद्दा: Indian Railways

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कुछ सदस्यों ने रेल किराए में सीनियर सिटीजन को दी जाने वाली छूट बहाल करने की मांग की है।

खास कैटेगेरी के यात्रियों को मिलेगी छूट, सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ का होगा इंतजाम: Indian Railways

रेलवे द्वारा यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है। लेकिन कोरोना कल के समय सीनियर सिटीजन को रेल किराए में दिए जाने वाली छूट को वापस ले लिया गया था। लेकिन समय-समय पर सीनियर सिटीजन को मिलने वाली इस छूट को बहाल करने की मांग भी की जा रही है।

Indian Railways: एक बार फिर लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कुछ सदस्यों ने रेल किराए में सीनियर सिटीजन को दी जाने वाली छूट बहाल करने की मांग की है। हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बता दिया है कि हर यात्री को ट्रेन टिकट पर सफर के दौरान करीब 53 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किन लोगों को ट्रेन टिकट पर छूट दी जाती है?

Read More:- ट्रेन के टिकट में कितनी भी वेटिंग हो, इस तरीके से आसानी से करवा सकते हैं कन्फर्म: Emergency Ticket In Indian Railways

शून्यकाल के दौरान जनता दल के सांसद ने क्या कहा

हाल ही में सदन में शून्यकाल के दौरान जनता दल के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल से पहले सीनियर सिटीजंस को रेल किराए में छूट मिलती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना तो खत्म हो चुका है लेकिन अब तक सीनियर सिटीजन को छूट वापस नहीं की गई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में दी जाने वाली छूट को फिर से बहाल किया जाना चाहिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join

संसद ने कहा लोअर बर्थ का इंतजाम हो

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने आग्रह किया कि ट्रेन में सीनियर सिटीजंस के लिए नीचे की सीट सुरक्षित करने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजकल सिंगल फैमिली होने के कारण वरिष्ठ नागरिक के लिए ही यात्रा करते हैं। ट्रेन में ऊपर की या बीच की सीट मिलने पर उन्हें परेशानी होती है। इसलिए उन्हें नीचे की सीट ही दी जाए।

कितनी मिलती है रेलवे में छूट

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया है कि रेलवे समाज के सभी वर्गों को ट्रेनों में किफायती सेवा देने का प्रयास करती है। 2019-20 के बीच में रेलवे ने पैसेंजर टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। रेलवे ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हर व्यक्ति को औसतन 53 फीसदी सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी सभी यात्रियों को दी जा रही है।

खास कैटेगेरी के यात्रियों को ट्रेन टिकट पर दी जाती है छूट

इसके अलावा भी रेलवे द्वारा खास कैटेगेरी के यात्रियों को ट्रेन टिकट पर छूट दी जाती है। जैसे विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजनों) की 4 श्रेणियों, रोगियों की 11 श्रेणियों और छात्रों की 8 श्रेणियों को रियायतें दी जा रही है। 2022-23 के दौरान लगभग 18 लाख रोगियों एवं उनके सहचरों ने इस विशेष रियायत का लाभ उठाया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button