यहाँ पढ़िए भारत के कुछ तथ्य
भारतीय होने पर गर्व होगा,यहाँ पढ़िए भारत के कुछ तथ्य
यूं तो भारत हमेशा से ही अपनी महानता व गौरवशाली छवि के कारण जाना जाता रहा है, वहीं भारत एक ऐसा देश है जहां कई धर्म व जाती के लोग एक साथ रहते हैं. पर आज आपको बताते हैं भारत के कुछ तथ्य. जिन्हें पढ़ने के बाद आपको वाकई अपने भारतीय होने पर गर्व होगा.
• भारत का नाम “इंडस” नदी से लिया गया है.
• भारतीयों रेलवे तक़रीबन 1.3 लाख लोगो को रोजगार दे रही है. जो किसी भी एक देश की जनसँख्या से कई ज्यदा है.
• चाय भारत का राष्ट्रिय पेय है.
• भारत ने ही जीरो “0” की खोज की है.
• कुम्भ मेले में आने वाले सभी धर्म के लोगो की संख्या इतनी अधिक होती है की उन्हें अंतराल में से भी देखा जा सकता है.
• भारतीयों रेलवे तक़रीबन 1.3 लाख लोगो को रोजगार दे रही है. जो किसी भी एक देश की जनसँख्या से कई ज्यादा है.
• मुस्लिम जनसँख्या की लिहाज से भारत तीसरे नंबर पर है.
• वैटिकन सिटी और मक्का को देखने जितने लोग आते है, उन दोनों को मिलाकर उससे भी ज्यादा लोग तिरुपति बालाजी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर देखने आते हैं.
• 2004 में, 200 महिलाओ ने कानून को अपने हाथों में लेकर और सब्जी काटने का चाकू और लालमिर्च लेकर कोर्ट आई थी और एक सीरियल रेपिस्ट का मर्डर भी किया था. जिसका नाम अक्कू यादव था. उस समय हर-एक महिला को मर्डर का जिम्मेदार ठहराया गया था.
• 2014 के चुनाव में तक़रीबन 54 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने वोटिंग की थी- जो USA, UK. आस्ट्रलिया और जापान की सांघिक जनसँख्या से भी ज्यादा है.
• भारत का पहला रॉकेट साइकिल और पहली सेटेलाइट बैल गाड़ी पर लायी गयी थी.
• भारत के महाराष्ट्र में स्थित लोनर सरोवर भारत में खारे पानी का सबसे बड़ा सरोवर है.
• किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मस्जिद है. (तक़रीबन 300000 मस्जिद है)
• भारत के शनि शिंगनापुर में लोग बिना दरवाजों के अपने घरो में रहते है। क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि जो भी शनि शिंगनापुर में चोरी करता है उसे शनि भगवान् बड़ी से बड़ी सजा देते है। यहाँ तक की शनि शिंगनापुर में कोई पुलिस स्टेशन भी नही है।
• कर्मनासा नदी को भारत की शापित नदी कहा जाता है और ऐसा कहा जाता है कि उसके पानी को छूने से आपका विनाश हो सकता है। उस नदी के आस-पास रहने वाले लोग भी केवल सूखे फल ही खाते है क्योकि खाने बनाने के लिये भी पानी की ही जरुरत होती है।
• हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट पिच दुनिया की सबसे ऊँची पिच है. यह समुद्री सतह से 2444 मीटर उपर बनायी गयी है।
• मोहाली में हुए भारत-पकिस्तान के वर्ल्ड-कप सेमी-फाइनल मैच को दुनियाभर में तक़रीबन 150 मिलियन लोगो ने देखा था.
• भारत ने ही दुनिया को योगा दिया, और भारतीय योगा तक़रीबन 5000 साल पुराना है.
• 26 मई को स्विट्ज़रलैंड में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को सम्मान देते हुए उस दिन को वे हर साल साइंस डे के रूप में मानते है, क्योकि उसी दिन डॉ.कलाम स्विट्ज़रलैंड आये थे।
• दुनिया का सबसे बड़ा परीवार भारत में ही रहता है। जिसमे 1 इंसान, 39 पत्निया और 94 बच्चे रहते है।
• दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी भारत में ही है।
• पिज़्ज़ा हट ने अपना पहला शाकाहारी रेस्टोरेंट भारत में ही खोला था। और KFC ने भी सिर्फ भारत के ही लिये “शाकाहारी” खाने को अपने मेनु में शामिल किया है।
• भारत में हर 12 साल में एक बार कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है, जहा सभी धर्म के लोग एकत्रित होते है, इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है.
• भारत का बजट शक्तिशाली न होने के बावजूद भी भारतीय स्पेस प्रोग्राम दुनिया के टॉप 5 स्पेस प्रोग्राम में शामिल है.
• भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादन करने वाला देश है।
• भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है, और यह वजन 80000 ब्लू व्हेल के समान है.
• चंद्रमा पर पानी भी सबसे पहले भारत ने ही खोजा था।