India : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने गुरुवार को लिया एक अभूतपूर्व क़दम, इंडिया गठबंधन की ओर से उन 14 एंकरों की सूची की जारी
दिल्ली में शरद पवार के घर पर हुई बैठक के बाद साझा बयान जारी कर कहा गया, ''समन्वय समिति ने ऐसे टीवी एंकर्स के नामों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है, जिनके शो में इंडिया गठबंधन के नेता नहीं जाएंगे
India : ‘इंडिया’ गठबंधन के इस फैसले पर न्यूज़ एंकरों और बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
दिल्ली में शरद पवार के घर पर हुई बैठक के बाद साझा बयान जारी कर कहा गया, ”समन्वय समिति ने ऐसे टीवी एंकर्स के नामों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है, जिनके शो में इंडिया गठबंधन के नेता नहीं जाएंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा –
इस फैसले का ऐलान करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ”हर शाम पाँच बचे कुछ चैनलों पर नफरत का बाजार सज जाता है। पिछले नौ साल से यही चल रहा है। अलग-अलग पार्टियों के कुछ प्रवक्ता इन बाजारों में जाते हैं,कुछ एक्सपर्ट जाते हैं, कुछ विश्लेषक जाते है, लेकिन सच तो ये है कि हम सब वहां उस नफ़रत बाजार में ग्राहक के तौर पर जाते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ये भी कहा है कि ”हम नफ़रत भरे नैरेटिव को मंजूरी नहीं दे सकते। यह नैरेटिव समाज को कमजोर कर रहा है, अगर आप समाज में नफरत फैलाते हैं तो यह हिंसा का भी रूप ले लेता है, हम इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते है।
LIVE: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से श्री पवन खेड़ा जी की विशेष प्रेसवार्ता। https://t.co/csdEmBBRCY
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) September 12, 2023
14 एंकरों की सूची –
गुरुवार को इंडिया गठबंधन की ओर से उन 14 एंकरों की सूची जारी कर दी गई है, जिनके प्रोग्राम इसके नेताओं ने नहीं जाने का फ़ैसला किया है। ये एंकर की लिस्ट इस प्रकार से हैं- अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी,और सुशांत सिन्हा।
View this post on Instagram
एक विपक्षी समूह, इंडिया अलायंस ने 14 टीवी एंकरों की एक सूची जारी की है, जिनका वे बहिष्कार करेंगे, उन पर “नफरत से भरी” समाचार बहस की मेजबानी करने का आरोप लगाया है।#INDIAAlliance #SudhirChaudhary #ChitraTripathi #AditiTyagi #AmanChopra #AmishDevgan #AnandNarasimhan #ArnabGoswami pic.twitter.com/AMyMybFWgm
— Oneworldnewshindi (@Oneworldnews_h) September 15, 2023
एबीपी नेटवर्क के सीईओ और एनबीडीए के अध्यक्ष –
एबीपी नेटवर्क के सीईओ और एनबीडीए के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने इंडिया गठबंधन की फैसले पर कहा, ”यह फैसला मीडिया का गला घोंटने जैसा है, जो गठबंधन लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करता है वो इसे खत्म कर रहा है, लेकिन हम अपने हर शो में सभी को बुलाएंगे। एनबीडीए ने कहा है कि संगठन को इंडिया गठबंधन के इस फ़ैसले से काफ़ी पीड़ा हुई है और वो इसे लेकर चिंतित भी है, उसने कहा है कि इस फ़ैसले ने एक ख़तरनाक मिसाल पेश कर रही है। विपक्षी गठबंधन के प्रतिनिधियों को भारत के कुछ शीर्ष टीवी न्यूज़ एंकरों के कार्यक्रम में जाने से रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। ये असहिष्णुता का संकेत है, और प्रेस की स्वतंत्रता को खतरे में डाल रहा है। विपक्षी गठबंधन ख़ुद को बहुलता और स्वतंत्र प्रेस का हिमायती बताता है, लेकिन उसका ये फैसला लोकतंत्र के मूल सिद्धांत पर चोट करता है।
आजतक, इंडिया टुडे और जीएनटी के न्यूज़ डायरेक्टर –
न्यूज़ चैनल आजतक, इंडिया टुडे और जीएनटी के न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने ट्विटर पर इस फ़ैसले का विरोध करते हुए लिखा है, ‘’मैं इस निरंकुश क़दम’’ की कड़ी निंदा करता हूं। इस एकतरफा क़दम को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।”इंडिया गठबंधन के सामने जो पत्रकार और न्यूज़ एंकर डटकर खड़े होते है, उन्होंने चरण चुबंक बनने से इनकार कर दिया, अब उनका बहिष्कार किया जाएगा। लगभग आधे भारत में इस गठबंधन की सरकार है, जब लालच,पुरस्कार और एफआई भी काम नहीं आये तो अब बहिष्कार किया जा रहा है। भारत के मीडिया को अब पूरी ताक़त और एकता के साथ इसका जवाब देना चाहिए, ये बहुत खतरनाक स्थिति है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com