PM Modi Speech: स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने किया कौन से शब्द का सबसे ज्यादा बार प्रयोग
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कई शब्दों का सबसे ज्यादा बार जिक्र किया। जिसमे भारत का उल्लेख 110 बार हुआ।
PM Modi Speech: डेढ़ घंटे लंबे भाषण में पीएम मोदी ने कौन सा शब्द कितनी बार बोला?
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों को लाल किले की प्राचीर से 10 वीं बार संबोधित किया। इस भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कई शब्दों का कई बार प्रयोग किया,पर एक शब्द जिसका सबसे ज्यादा बार प्रयोग किया है, वह है ‘भारत’।
पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे लंबे भाषण में भ्रष्टाचार, 2014 के चुनावों, ग़ुलामी के दौर, महंगाई और भारत के विकास की बात की।
उन्होंने मणिपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा पर बात करते हुए यह भी कहा कि- ,”देश मणिपुर के साथ है. केंद्र सरकार, राज्य के साथ मिलकर समाधान के प्रयास कर रही है और करती रहेगी।”
Read More: Independence Day 2023 : आज है हमारे देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस, जानिए आजादी का इतिहास और महत्व
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में भारत, विश्व,परिवारजन और संकल्प इन शब्दों का सबसे ज्यादा प्रयोग किया है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में सबसे ज्यादा बार, करीब 110 बार भारत शब्द का प्रयोग किया । और विश्व शब्द का इस्तेमाल करीब 63 बार किया गया।
हालांकि हर बार प्रधानमंत्री मोदी जनता को सम्बोधित करने के लिए ‘भाईयों- बहनों’ शब्दों का उल्लेख करते हैं। पर इस बार उन्होंने 48 बार परिवारजन का उल्लेख करा था।
वहीं सामर्थ्य शब्द का प्रयोग 43 बार करा और गाँव का उल्लेख 23 बार किया। इसक अलावा पीएम ने संकल्प शब्द का प्रयोग 20 बार, महिलाएं/नारी 19 बार और आजादी शब्द का प्रयोग 17 बार किया।
Read More: स्वतंत्रता दिवस: अपने मेकअप से दिखाएं देशभक्ति की झलक
भ्रष्टाचार को 14 बार और युवा शब्द का 13 बार इस्तेमाल किया।
और मणिपुर पर तीसरी बार बात करते हुए उन्होंने मणिपुर का 5 बार उल्लेख किया। और G20 का 6 बार, तुष्टीकरण शब्द का 10बार, मध्यम वर्ग का 8 बार , परिवारवाद का 7 बार जिक्र किया ।
इस बार पीएम मोदी करीब 90 मिनट तक बोलें है। अब तक सबसे छोटा भाषण (57 मिनट) पीएम मोदी का 2017 में दिया हुआ भाषण था।
2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था। नेहरू ने 1947 में लाल किले से 72 मिनट लंबा भाषण दिया था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com