Hindi News Today: जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण के मतदान के लिए वोटर्स का जोश हाई, पीएम मोदी का आज फरीदाबाद दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पलवल में रैली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मौजूदा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री की हरियाणा में यह चौथी और अंतिम रैली होगी।
Hindi News Today: पटना हाईकोर्ट के जज का रुका 10 महीने का वेतन, गाजियाबाद में आज से बदला रहेगा ट्रैफिक
Hindi News Today: इजरायल की सेना लेबनान की सीमा में दाखिल हो चुकी है। लेबनान में इजरायली सेना ने सैन्य कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। इजरायल ने यह जानकारी अमेरिका को भी दे दी है। वहीं हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने मंगलवार को लेबनानी सीमा के पास इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि वह मुकाबले के लिए तैयार है।
PM मोदी का आज फरीदाबाद दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पलवल में रैली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मौजूदा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री की हरियाणा में यह चौथी और अंतिम रैली होगी। इस रैली में पीएम गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल नूंह रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के 23 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे। फरीदाबाद से पलवल की ओर जाने वाले वाहन चालकों को कैली फ्लाईओवर से पहले रोक दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण के मतदान के लिए वोटर्स का जोश हाई
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है। तीसरे चरण में 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तीसरे चरण का चुनाव ही तय करेगा कि जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी। इस चरण में करीब करीब 39 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।
पटना हाईकोर्ट के जज का रुका 10 महीने का वेतन
पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्रा के 10 महीने से बकाए वेतन पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए बिहार सरकार को आदेश जारी किया है। उन्होंने जज के वेतन का भुगतान जल्द जारी करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि किसी न्यायाधीश से बिना वेतन के काम करने की उम्मीद नहीं की जा सकती।
झारखंड में ये दिग्गज नेता के बयान से सियासी भूचाल
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एक बयान दिया है जिससे राज्य की सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस 25-30 सीटें जीतती है तो वह अपना मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा अगर अधिक सीटें मिलती हैं तो रोटेशन पर मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए भी प्रयास करेगी। यह बयान झामुमो और सीएम हेमंत सोरेन को नाराज कर सकता है।
चीन के सुपरमार्केट में चाकूबाजी से हड़कंप
शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकूबाजी का मामला सामने आया। एक शख्स ने चाकू से कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें तीन की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि लिन नामक हमलावर को सुपरमार्केट से गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति ने व्यक्तिगत वित्तीय विवाद के कारण गुस्से में आकर यह हमला किया।
रामलीला के दौरान ट्रैफिक से निपटने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार
गाजियाबाद में रामलीला के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान किया है। यह डायवर्जन प्लान आज मंगलवार से लागू किया जाएगा। कविनगर रामलीला मैदान और घंटाघर रामलीला मैदान के लिए अलग-अलग डायवर्जन प्लान बनाया गया है। इससे लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग रामलीला मंचन देखने पहुंचते हैं। इससे जाम की स्थिति बनती है।
Read More: Gujrat News: जालसाजों ने सोने की डील में एक सर्राफा को लगाया चूना, 1.30 करोड़ के दिए नकली नोट
ग्रेटर नोएडा से नोएडा की कनेक्टिविटी होगी आसान
ग्रेटर नोएडा को नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली लिंक रोड पर नॉलेज पार्क तीन में फ्लाईओवर बनने जा रहा है। इससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा। ये फ्लाईओवर द्रोणाचार्य कॉलेज से हरनंदी पुश्ता तक बनेगा। इस परियोजना के पूरा होने से एलजी चौक से नॉलेज पार्क होते हुए नोएडा सेक्टर-145 व 146 के पास एक्सप्रेसवे तक सीधे पहुंचा जा सकेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com