भारत

आज पीएम मोदी देश के 22वें एम्स की रेवाड़ी में आधारशिला रखेंगे, दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट: Hindi News Today

संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को सुबह छह से शाम चार बजे तक भारत ग्रामीण बंद को लेकर गाइडलाइन जारी है। इस दौरान गांवों में सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा कार्यों, ग्रामीण कार्य बंद रहने की घोषणा की गई है। यही नहीं, सब्जियों, अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद निलंबित रहेगी।

Hindi News Today: किसान आंदोलन के कारण जनता को हो रही समस्याएं, पंजाब के कारोबारियों को हो रहा करोड़ों का नुकसान


Hindi News Today:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 फरवरी) रेवाड़ी हरियाणा का दौरा करेंगे। दोपहर लगभग एक बजकर 15 मिनट पर, प्रधानमंत्री शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को देश के 22वें एम्स की रेवाड़ी में आधारशिला रखेंगे।

लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना चुनावी तैयारियों के लिए 16 और 17 फरवरी को कोल्हापुर में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ नौ कैबिनेट मंत्री और शिवसेना विधायक और सांसद कोल्हापुर में सत्र में भाग लेंगे।

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट

भले ही दिन में तेज धूप से मौसम थोड़ा गर्म हो रहा हो, लेकिन तीन दिन बाद दिल्ली के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है।

किसान आंदोलन के कारण जनता को हो रही समस्याएं

किसानों के दिल्ली कूच के चलते जिले की सीमाएं चारों ओर से सील चल रही हैं। इसी कारण यात्री पिछले चार दिनों से धक्के खा रहे हैं। विशेषकर दैनिक यात्रियों जिसमें नौकरी पेशा वर्ग और विद्यार्थी वर्ग शामिल हैं उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन यात्रियों को शुक्रवार को और भी ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ेंगी।

दिल्ली सरकार ने कई अधिकारियों पर लगाए आरोप

बढ़े हुए पानी बिल के समाधान के लिए दिल्ली सरकार की ओर से घोषित वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच विवाद शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पर इस योजना का प्रस्ताव कैबिनेट में रखने से मना करने का आरोप लगाया है।

बाहरी लोग भी टिकट की चाह में

भारतीय जनता पार्टी में लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों के साथ टिकट की रस्साकशी तेज हो गई है। बाहरी लोग भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। मौजूदा सांसद अपनी दावेदारी पक्की मान रहे हैं। वहीं, दो पूर्व सांसद व एक मौजूदा विधायक राष्ट्रीय नेतृत्व तक जुगाड़ लगा रहे हैं। इसके अलावा आधा दर्जन ऐसे दावेदार हैं, जिनके परिवार के लोग सांसद या विधायक रह चुके हैं।

उपमुख्यमंत्री शुक्ल बने राजगढ़ के कलस्टर प्रभारी

आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव में हमें मोदीजी ने जो नारा दिया है उसे पूरा करना है। उनके संकल्प को साकार करना है। यह तब हो सकेगा जब हम हर बूथ पर कम से कम 51 प्रतिशत वोट हासिल करेंगे। और यह कोई बड़ा कार्य नहीं है। हमारे कार्यकर्ता, बूथ स्तर के पदाधिकारी जुट जाएंगे तो आसानी से हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तबादला

लोकसभा चुनाव के देखते हुए जिनके पदस्थापना को जिले में लगभग तीन साल हो गए थे उनका तबादला किया गया है। प्रदेश के 25 निरीक्षक और 137 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है।

पंजाब के कारोबारियों को हो रहा करोड़ों का नुकसान

किसानों के विरोध प्रदर्शन की कारोबार पर भी मार पड़ रही है। सिर्फ पंजाब, जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हो रहा है। अकेले पंजाब को 800 से 1000 करोड़ रुपये रोजाना का नुकसान उठाना पड़ रहा है। चिंतित कारोबारियों ने सरकार से अपील की है कि जल्द समाधान निकाला जाए ताकि नुकसान रोका जा सके।

Read More: पीएम मोदी आज अमीर शेख तमीम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक, आज राजधानी कूच कर सकते हैं किसान: Hindi News Today

लोकसभा और राज्यसभा का औपचारिक समापन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया। संसद के बजट सत्र को पिछले सप्ताह शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button