भारत

Hindi News Today: पीएम ने महाराष्ट्र के भाजपा सांसदों से की मुलाकात, उड़ानों में देरी से 11 लाख यात्री प्रभावित

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा को बताया कि इस साल मई महीने तक विभिन्न एयरलाइनों की उड़ानों में देरी से 11 लाख विमान यात्री प्रभावित हुए हैं। इन यात्रियों को सुविधा प्रदान करने में एयरलाइनों ने करीब 13 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Hindi News Today: बाढ़ से निपटने के लिए 2514 करोड़ रूपये मंजूर, इन राज्यों में भाजपा ने बदले प्रदेश अध्यक्ष


Hindi News Today: पीएम मोदी आज कारगिल वार मेमोरियल पहुंचकर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे शिंकू ला टनल परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे। यह मार्ग चीन और पाकिस्‍तान की सीमा से दूर मध्‍य में है। इस कारण यहां से सेना के वाहनों की गतिविधि की जानकारी दुश्‍मन को नहीं लग पाएगी। अब भारतीय सेनाचीन को कड़ा जवाब देगी।

उत्तर प्रदेश में अनेकों रेल परियोजनाओं पर काम जारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई रेल परियोजनाओं के तहत उत्तर प्रदेश में 16 नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं। इनमें से तीन के गेज बदले जा रहे हैं और 49 परियोजनाओं में रेल लाइनों की डबलिंग हो रही है। इन परियोजनाओं के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 92001 करोड़ रुपये की लागत से 5874 किमी लंबी लाइन बिछाई जा चुकी है।

इन राज्यों में भाजपा ने बदले प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार में दिलीप जायसवाल और राजस्थान में मदन राठौर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बिहार में सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। दिलीप जायसवाल वर्तमान में राजस्व भूमि सुधार मंत्री हैं। दिलीप जायसवाल वैश्य समाज से आते हैं। वहीं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे वह सीपी जोशी की जगह लेंगे।

उड़ानों में देरी से 11 लाख यात्री प्रभावित

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा को बताया कि इस साल मई महीने तक विभिन्न एयरलाइनों की उड़ानों में देरी से 11 लाख विमान यात्री प्रभावित हुए हैं। इन यात्रियों को सुविधा प्रदान करने में एयरलाइनों ने करीब 13 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि वर्ष 2023 में 22.51 यात्री विमानों की उड़ानों में देरी से प्रभावित हुए थे और इसकी भरपाई के लिए 26.53 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

राजस्थान ने 10,138 POSCO केसों का किया निपटारा

30 पोक्सो अदालतों वाले राजस्थान ने 14,938 मामलों में से 10,138 का निपटारा किया, जबकि 24 अदालतों वाले गुजरात ने 14,524 में से 9,793 का निपटारा किया। एक अन्य प्रश्न के उततर में कानून मंत्री ने बताया कि 2018 से इस साल 22 जुलाई तक नियुक्त 661 हाई कोर्ट जजों में से 21 अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के और 12 अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के हैं।

पीएम ने महाराष्ट्र के भाजपा सांसदों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के भाजपा सांसदों से जनसंपर्क बढ़ाने और सरकार के खिलाफ विपक्ष के दुष्प्रचार का सामना करने को कहा। पीएम ने महाराष्ट्र से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार यहां पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि वे केंद्रीय बजट में घोषित योजनाओं को जनता तक ले जाएं।

Read More: paper leak bill: परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं, बिहार विधानसभा में एंटी पेपर लीक विधेयक पास

बाढ़ से निपटने के लिए 2514 करोड़ रूपये मंजूर

केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए आपदा शमन और क्षमता निर्माण से जुड़ी कई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। साथ ही सरकार ने मुंबई कोलकाता बेंगलुरु हैदराबाद अहमदाबाद व पुणे में बाढ़ से निपटने के लिए 2514 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने गुरुवार को इसका निर्णय लिया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button