भारत

Hindi News Today: पीएम मोदी ने पुतिन के सामने फिर किया यूक्रेन युद्ध का जिक्र, बंगाल की खाड़ी से आने वाला है बड़ा चक्रवाती तूफान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के दौरान कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए और भारत इसके लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है।

Hindi News Today: अब 80 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, बेंगलुरु में भारी बारिश से निर्माणाधीन इमारत गिरी


Hindi News Today: रूस यूक्रेन का युद्ध जारी है। इस युद्ध के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है जिसका असर जनसंख्या पर पड़ रहा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन की जनसंख्या में 10 मिलियन या लगभग एक चौथाई की कमी आई है जिसका कारण शरणार्थियों का पलायन प्रजनन क्षमता में गिरावट और युद्ध में हुई मौतें हैं।

पीएम मोदी ने पुतिन के सामने फिर किया यूक्रेन युद्ध का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के दौरान कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए और भारत इसके लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है। बीते पांच महीनों के भीतर दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात है। जुलाई 2024 में भारत-रूस की सालाना बैठक में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की बातचीत हुई थी।

बंगाल की खाड़ी से आने वाला है बड़ा चक्रवाती तूफान

बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को गहरे दबाव क्षेत्र और बुधवार को चक्रवात ‘दाना’ में बदल जाएगा। चक्रवात के रूप में तब्दील होकर 24 अक्टूबर की सुबह यह बंगाल की उत्तरी खाड़ी में पहुंचेगा। इसके बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 24 की रात अथवा 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागर दीपपुंज के बीच तट को पार करेगा। इस दौरान हवा की गति लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।

बेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार

बेंगलुरु में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक 14 लोगों को बचाया गया है। वहीं तीन लोग लापता हैं। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

शी जिनपिंग से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस के कजान पहुंच चुके हैं। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इसकी पुष्टि विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने की है। पिछले चार साल से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध जारी है।

अब 80 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

देश में विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे से भी कम समय में करीब 80 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं जो बाद में झूठी साबित हुईं। दो पूर्व एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार व्यवधानों के कारण एयरलाइनों को लगभग 600 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

अनमोल बिश्नोई स्नैपचैट से देता था शूटर को ऑर्डर

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राकांपा (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ कई बड़े सबूत लगे हैं। जांच में पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई शूटर के साथ सीधे संपर्क में था। पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Blue Aadhaar Card: जानिए क्या है ब्लू आधार कार्ड? कैसे करें अप्लाई

बेंगलुरु में भारी बारिश से निर्माणाधीन इमारत गिरी

भारी बारिश के बीच बेंगलुरु में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है। मलबे के नीचे कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। उनमें से एक की मौत हो गई 14 को बचाया गया और 5 अभी भी लापता हैं। यह घटना बेंगलुरु पूर्व के होरमावु अगरा इलाके में हुई और मजदूरों की तलाश के लिए आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button