Hindi News Today लोकसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा आज करेंगे बड़ी बैठक, पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स हुए जारी
प्रधानमंत्री मोदी आज 'सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण' की पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसे 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्सों) में संचालित किया जा रहा है।
Hindi News Today मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच रविवार से बढ़ेगा पारा, बिहार-यूपी से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर
Hindi News Today दिल्ली में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह तेज ठंडी हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। शनिवार को आकाश साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा आज करेंगे बड़ी बैठक
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। भाजपा के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक करेंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच रविवार से बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-NCR में आकाश साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रविवार के बाद न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाएगा।
पीएम मोदी देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ‘सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण’ की पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसे 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्सों) में संचालित किया जा रहा है। इस दौरान सहकारी क्षेत्र की अन्य कई योजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास होगा।
पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स हुए जारी
सरकारी तेल कंपनियों ने 24 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के रेट को रिवाइज कर दिया है। आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी वीकेंड पर बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।
Read More:- Farmers Protest: किसानों का आज ब्लैक फ्राइडे, युवा किसान की मौत के बाद गर्माया मामला, जानें क्या है पूरी बात
बिहार-यूपी से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर
भागलपुर से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस एलटीटी एक्सप्रेस पटना-दुमका एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों को तय समय से देरी से खोलने का निर्णय लिया गया है, जबकि दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। दुमका से पटना तक चलने वाली दुमका-पटना एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से दुमका के लिए लौटेगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com