भारत

Hindi News Today: तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से मची हाहाकार, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी सायन लाहिड़ी को जमानत

पिछले दो दिनों से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश हो रही है। दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं जबकि 14 और टीमें भेजी जाएंगी।

Hindi News Today: गुजरात में बाढ़ से हुए नुकसान का पता लगाएगी गृह मंत्रालय की टीम, मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का दौर


Hindi News Today: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने BEML के कारखाने में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के स्लीपर कोच के प्रतिकृति संस्करण का अनावरण किया। रेलमंत्री ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) 160/kmph की रफ्तार से चलेगी जो कि 180/kmph की टॉप स्पीड तक जा सकती है।

तेलंगाना-आंध्र में बारिश से हाहाकार

पिछले दो दिनों से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश हो रही है। दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं जबकि 14 और टीमें भेजी जाएंगी। आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश ने कई स्थानों पर खासकर विजयवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

गुजरात में बाढ़ से हुए नुकसान का पता लगाएगी गृह मंत्रालय की टीम

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही के बाद अब गृह मंत्रालय ने इसमें हुए कुल नुकसान का आकलन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए मंत्रालय ने एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है जोकि जल्द ही राज्य का दौरा करेगी और इसका पता लगाएगी। इधर तेलंगाना में भी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बाइक वाले सावधान बदल गए ट्रैफिक के नियम

ट्रैफिक के रूल्स में बदलाव हो गया है। अगर आपके पास दोपहिया गाड़ी है और आप रोज घर से ऑफिस जाते हैं तो खासकर आपके लिए ये खबर है। बता दें कि अब स्कूटर और बाइक चलाते वक्त आपके पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनना होगा। जी हां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

नहीं हुआ पेट्रोल और डीजल में किसी तरह के बदलाव

रोजाना की तरह सुबह 6 बजने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के प्राइस अपडेट हो चुके हैं। सोमवार 2 सितंबर को भी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। यानी फ्यूल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी सायन लाहिड़ी को जमानत

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंग छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया था।

Read More: Cyclone Asna Update: क्या गुजरात में तबाही मचाएगा अरब सागर में उठा चक्रवात असना? जानिए क्या है IMD की रिपोर्ट?

मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का दौर

मणिपुर में शांति स्थापित करने की तमाम कोशिशों के बीच हिंसा का दौर लगातार जारी है। रविवार को ताजा घटना में उग्रवादियों ने हमला कर दो लोगों की जान ले ली। वहीं हमले में नौ लोग घायल भी हो गए हैं। गोलाबारी के कारण कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य सरकार ने बयान जारी कर ग्रामीणों पर हमले की निंदा की है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button