पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे तमिलनाडु, ED आज करेगी हेमंत सोरेन से पूछताछ: Hindi News Today
वहीं जमीन मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रहे ईडी के अधिकारी सीएम आवास जाएंगे जहां वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेंगे।
Hindi News Today: खास लकड़ी से बनी रामायण पहुंची अयोध्या, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजी ब्रिटिश संसद
Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-21 जनवरी को तमिलनाडु में कई महत्वपूर्ण मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे। प्रधानमंत्री 20 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री इस मंदिर में विभिन्न विद्वानों से कम्ब रामायणम के छंदों का पाठ भी सुनेंगे।
इस साल पहाड़ों पर बर्फ ने नहीं दी दस्तक
उत्तर भारत में जनवरी में सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। पहाड़ों पर अभी तक हिमपात न होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बर्फीली हवा के चलते लोग दिन में भी कांपने का मजबूर हैं। दिल्ली में दिसंबर भले ही छह साल में सबसे गर्म रहा हो, लेकिन जनवरी में सर्दी आए दिन नए रंग दिखा रही है।
खास लकड़ी से बनी रामायण पहुंची अयोध्या
22 जनवरी को लेकर देश में काफी उत्साह है। देश के कोने-कोने से राम मंदिर के लिए कुछ न कुछ आ रहा है। चाहे वह लड्डू हों, इत्र हो या दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती हो। वहीं, अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दुनिया की सबसे महंगी रामायण में से एक अयोध्या पहुंच गई है और इसकी कीमत एक लाख पैंसठ हजार रुपये है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
राम मंदिर में अतिथियों को मिलेगा थेपला पराठा
राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश-विदेश के कई बड़े-बड़े चेहरे शामिल होंगे। इनके लिए विशेष स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रबंध हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही राम जन्मभूमि परिसर के पंडाल में ही सभी को भोजन प्रसाद का पैकेट दिया जाएगा।
जय श्रीराम के जयकारों से गूंजी ब्रिटिश संसद
अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा विग्रह का पूरा विश्व बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच ब्रिटिश संसद श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी। ब्रिटेन की सनातन संस्था (एसएसयूके) ने ब्रिटिश संसद में शंख की दिव्य ध्वनि के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। हाउस आफ कामन्स के भीतर का माहौल राममय हो गया था। श्रीराम को युगपुरुष के रूप में सम्मानित किया गया।
आगरा में दर्दनाक हादसा, 4 दोस्तों की मौत
शादी समारोह से लौट रहे छह मित्रों की कार शुक्रवार रात दिगनेर पुलिया पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। ग्रामीणों ने आधा घंटे प्रयास के बाद कार का शीशा तोड़कर उसमें फंसे युवकों को बाहर निकाला। तब तक चार की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
read more : अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतजाम: CM Yogi Visit Ayodhya
हमास के लिए काल बनी इजरायली सेना
इजरायली सेना ने शुक्रवार को दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े शहर खान यूनिस के अल-अमल अस्पताल पर ड्रोन से फायरिंग की। इजरायली हमलों से बचने के लिए इस अस्पताल में दसियों हजार लोग शरण लिए हुए हैं। इजरायली हमलों में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है। गाजा के कई अन्य इलाकों में भी इजरायली हमलों और लड़ाई होने की जानकारी मिली है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com