भारत

अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतजाम: CM Yogi Visit Ayodhya

राम मंदिर के निर्माण में लगे अधिकारियों ने उन्हें मंदिर निर्माण कार्य की एक-एक बारीकी से रुबरू कराया। सीएम योगी ने भी बड़े ध्यान से पूरे काम को देखा।

 CM Yogi Visit Ayodhya: राम कथा पार्क हेलीपैड से सीएम हनुमानगढ़ी पहुंचे, दर्शन कर देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की


CM Yogi Visit Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पहुंचकर हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया।

अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पहुंचकर हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया।

सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतजाम

सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे को देखते हुए यहां पर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थी, इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जनवरी महीने में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।  जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके बाद राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और वो रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join

दर्शन कर देश वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की

उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश-प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की। रामलला के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का हाल जाना।

राम कथा पार्क हेलीपैड से सीएम हनुमानगढ़ी पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पहुंचकर हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया। उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश-प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।

राम मंदिर निर्माण की प्रगति का हाल जाना

यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी दी। रामलला की पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य देखने पहुंचे। राम मंदिर के निर्माण में लगे अधिकारियों ने उन्हें मंदिर निर्माण कार्य की एक-एक बारीकी से रुबरू कराया। सीएम योगी ने भी बड़े ध्यान से पूरे काम को देखा।

इस संत के समाधि स्थल पर जाएंगे सीएम योगी

सीएम योगी साकेत वासी पूज्य महंत श्रीरामचन्द्र परमहंस दास जी महाराज की समाधि स्थल पर जाएंगे, जहां सीएम योगी उनके श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

सीएम एक महीने में तीसरी बार रामलला एवं हनुमानगढ़ी का पूजन किया

बता दें कि एक महीने के अंदर मुख्यमंत्री ने तीसरी बार रामलला एवं हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री 9 नवम्बर को कैबिनेट बैठक में शामिल होने अयोध्या आए थे, तब मंत्रियों के साथ उन्होंने दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन किया था। पुनः मुख्यमंत्री 11 नवम्बर को दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसके अगले दिन उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किये थे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button