Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Hindi News Today: अरुणाचल प्रदेश पर अमेरिका ने चीन का दावा किया खारिज, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC में दायर की नई याचिका
भारत

Hindi News Today: अरुणाचल प्रदेश पर अमेरिका ने चीन का दावा किया खारिज, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC में दायर की नई याचिका

Hindi News Today: इस सप्ताह की शुरूआत में, चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग जियाओगांग ने कहा था कि अरुणाचल चीन का हिस्सा है और बीजिंग अरुणाचल प्रदेश को कभी स्वीकार नहीं करता। इसी बयान पर अब अमेरिका ने चीन को लताड़ लगाई है।

Hindi News Today: टी20 विश्व कप पर निशाना साधेंगे ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में शामिल होने को लगाएंगे जोर, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश सीमा मामले में भारत का साथ देते हुए चीन को कड़ी चेतावनी दी है। दरअसल, अमेरिका ने कहा कि हम अरुणाचल को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देते हैं और वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार के हिस्सा पर चीन के दावे को गलत ठहराते हैं। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन के किसी भी एकतरफा प्रयास का वो दृढ़ता से विरोध करते हैं। चीन ने हाल ही में अरुणाचल को अपना हिस्सा बताआ था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद राज्य पर दावा किया था।

अमेरिका ने चीन को लगाई लताड़

इस सप्ताह की शुरूआत में, चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग जियाओगांग ने कहा था कि अरुणाचल चीन का हिस्सा है और बीजिंग अरुणाचल प्रदेश को कभी स्वीकार नहीं करता। इसी बयान पर अब अमेरिका ने चीन को लताड़ लगाई है। चीन, अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है और इसी दावों के तहत नियमित रूप से भारतीय नेताओं के राज्य के दौरों पर आपत्ति जताता है। बीजिंग ने इस क्षेत्र का नाम जंगनान भी रखा है।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC में दायर की नई याचिका

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। इस याचिका में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। ताजा जानकारी मुताबिक, इस मामले में न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज सुबह सुनवाई करेगी। देखना होगा कि आज कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर पूछताछ के लिए पेश होने से राहत मिलेगी या नहीं। मालूम हो कि आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब तक दिल्ली सीएम को 9 समन जारी कर चुकी है, लेकिन केजरीवाल ने अभी तक ईडी के सभी समन को नजरअंदाज किया है।

Read More:- Elvish Arrest Case: कैसे हुई एल्विश की गिरफ्तारी? जानें कैसे रेव पार्टियों में होता है सांप के दंश से नशे का धंधा

आज आ सकती है कांग्रेस की तीसरी लिस्ट

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सभी चुनावी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस उम्मीदवारों की इस सूची के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति ने चर्चा पूरी कर ली है। जानकारों की मानें तो पार्टी ने 11 राज्यों की करीब 80 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।कांग्रेस (Congress candidate list 2024) पार्टी ने जिन राज्यों की चुनावी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं, उनमें फिलहाल गठबंधन की सीटें शामिल नहीं हैं।

चुनाव समिति की इस बैठक में यूपी, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों की सीटों की चर्चा नहीं की गई है। इन राज्यों में कांग्रेस गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीसरी सूची के लिए 11 राज्यों की करीब 80 सीटों पर चर्चा हुई है। केंद्रीय चुनाव समिति ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, बंगाल, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक, पुडुचेरी, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ की एक सीट के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की है, जिनपर उम्मीदवारों ने नाम तय हो गए हैं।

टी20 विश्व कप पर निशाना साधेंगे ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में शामिल होने को लगाएंगे जोर

क्रिकेटरों के लिए आईपीएल हमेशा खास रहा है, लेकिन इस बार बात कुछ अलग होगी। प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों की निगाहें खिताब के साथ टी-20 विश्व कप की टीम पर भी होंगी। खासतौर पर विराट कोहली, वापसी कर रहे ऋषभ पंत, विवादों में चल रहे ईशान किशन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्रभाव छोड़ने वाले ध्रुव जुरेल, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, लखनऊ के रवि बिश्नोई, केकेआर के रिंकू सिंह, लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल, सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे, पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इन क्रिकेटरों का आईपीएल के पहले चरण में दिखाया गया प्रदर्शन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को आकर्षित करने का काम करेगा।

एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम का चयन एक मई से पहले होना है। सूत्रों की मानें तो चयन समिति टीम की रूपरेखा तैयार कर चुकी है, लेकिन कुछ क्रिकेटरों के प्रदर्शन को चयनकर्ता आईपीएल में परखेंगे। इनमें 117 टी-20 मैचों में 4037 रन बनाने वाले विराट कोहली भी शामिल हैं। विराट ने अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला था, जिसमें वह शून्य पर आउट हुए थे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह विश्व कप में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने विराट कोहली पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। विराट आरसीबी के लिए इस आईपीएल में जबरदस्त पारियां खेलकर टीम में चयन पुख्ता कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में गिरी पुरानी इमारत, दो लोगों की मौत- एक गंभीर रूप से घायल

पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक पुरानी बिल्डिंग गिरने की खबर है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देर रात की है। पुलिस को 2.16 बजे घटना की सूचना मिली थी। इलाके के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि इस हादसे में दो श्रमिकों अरशद (30) और तौहीद (20) की मौत हो गई और एक अन्य श्रमिक रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना देर रात 2.16 बजे मिली।

इमारत की पहली मंजिल खाली थी जबकि ग्राउंड फ्लोर का इस्तेमाल जींस कटिंग के लिए किया जा रहा था। बिल्डिंग गिरने के साथ ही तीन लोग उसके मलबे में दब गये। तीनों को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां दो श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया गया। एक शख्स को इलाक के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक का नाम शाहिद है। उसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button