भारत

Hindi News Today: गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित होगें ये विशेष अतिथि, 13 जनवरी से शुरू हो रहा प्रयागराज महाकुंभ

प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और उसमें हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से साधु और संन्यासी आ रहे हैं। ऐसे ही एक बाबा हैं, दिगंबर विजय पुरी बाबा जिन्होंने अपने पूरे शरीर को रुद्राक्ष की मालाओं से ढक रखा है।

Hindi News Today: इन राज्यों में कोहरे के साथ शीतलहर ने बढ़ा दी परेशानी, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने शुरू की नई स्कीम

Hindi News Today: जम्मू-कश्मीर को गणतंत्र दिवस पर बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पीएम मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का वर्चुअल अद्घाटन किया था। यह पुल उधममपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है। इससे कश्मीर को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने में मदद मिलेगी।

गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित होगें ये विशेष अतिथि

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड देखने के लिए 10000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें पैरालिंपिक दल के सदस्य बेहतर प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच हथकरघा कारीगर और वन एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता शामिल हैं।

होम गार्ड ने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

बेंगलुरु में एक 42 वर्षीय होम गार्ड ने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने के बाद पीन्या पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। साथ ही आरोपी गंगाराजू हत्या का संदिग्ध हथियार छुरी लेकर स्टेशन में आया और उसने अपनी पत्नी भाग्या अपनी बेटी नव्या और अपनी भतीजी हेमावती की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

13 जनवरी से शुरू हो रहा प्रयागराज महाकुंभ

प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और उसमें हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से साधु और संन्यासी आ रहे हैं। ऐसे ही एक बाबा हैं, दिगंबर विजय पुरी बाबा जिन्होंने अपने पूरे शरीर को रुद्राक्ष की मालाओं से ढक रखा है।

इन राज्यों में कोहरे के साथ शीतलहर ने बढ़ा दी परेशानी

दिल्ली- एनसीआर समेत यूपी और उसके आसपास के राज्यों में कोहरे के साथ शीतलहर ने परेशानी बढ़ा दी है। आइएमडी के अनुसार 11 जनवरी को हिमाचल उत्तराखंड पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी।

अलीगढ़ मुस्लिम यूविवर्सिटी को मीली बम से उड़ाने की धमकी

अलीगढ़ मुस्लिम यूविवर्सिटी को मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल भेजने वाले ने UPI आईडी भेज कर कहा है कि अगर दो लाख रुपए नहीं भेजे गए तो वह यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा देगा। इस धमकी के बाद यूनिवर्सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने शुरू की नई स्कीम

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक नई स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत अगर 50 लोग एक साथ बस की बुकिंग करते हैं, तो इसमें 2 लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। परिवहन निगम ने यह कदम कुंभ जाने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखकर उठाया है।

Read More: Hindi News Today: 5 फरवरी को होगी दिल्ली विधानसभा का चुनाव, भारत ने शेख हसीना के वीजा अवधि को बढ़ाया

भारत में तेजी से फैल रहा HMPV वायरस

HMPV वायरस तेजी से फैल रहा है और भारत में अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में 2 तमिलनाडू, 2 कर्नाटक, 3 महाराष्ट्र और 1 गुजरात से हैं। एक बच्ची इस वायरस को हराकर ठीक भी हो चुकी है। इस बीमारी के बढ़ते खतरे से सभी को सचेत रहना आवश्यक है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button

Fatal error: Uncaught JSMin_UnterminatedStringException: JSMin: Unterminated String at byte 1176: "https://hindi.oneworldnews.com/india-news/hindi-news-today-54/} in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php:212 Stack trace: #0 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php(150): JSMin->action() #1 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php(84): JSMin->min() #2 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/ao-minify-html.php(257): JSMin::minify() #3 [internal function]: AO_Minify_HTML->_removeScriptCB() #4 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/ao-minify-html.php(108): preg_replace_callback() #5 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/ in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php on line 212