Hindi News Today: 5 फरवरी को होगी दिल्ली विधानसभा का चुनाव, भारत ने शेख हसीना के वीजा अवधि को बढ़ाया
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट खरीदने के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के चश्मदीदों ने खौफनाक मंजर बयां किया है। एक महिला ने बताया कि उसके परिवार के 6 लोग घायल हो गए हैं।
Hindi News Today: फिल्म निर्देशक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की उम्र में निधन, सप्ताह के अंत में बारिश और बर्फबारी की संभावना
Hindi News Today: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसे बुधवार को चार आरोपियों रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके के साथ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
5 फरवरी को होगी दिल्ली विधानसभा का चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एक चरण में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। इस बार का चुनाव त्रिकोणीय होने से खास है।
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव का हुआ निधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे राजपाल यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।
भारत ने शेख हसीना के वीजा अवधि को बढ़ाया
भारत ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के वीजा की अवधि को बढ़ा दिया है। बांग्लादेश के ट्रिब्यूनल ने हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। बता दें कि बांग्लादेश में हिंसक छात्र आंदोलन के चलते गत पांच अगस्त को हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग सरकार का पतन हो गया था। तब से वह भारत में ही रह रही हैं।
सप्ताह के अंत में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर तापमान और गिर सकता है। हालांकि राजधानी दिल्ली में दोपहर में धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सप्ताह के अंत में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
कुलपति कि नियुक्ति को लेकर नियमों में हुआ बदलाव
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के विश्वविद्यालयों में कुलपति कि नियुक्ति को लेकर भी नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार अब कुलपति के लिए अब दस साल का शिक्षण अनुभव अनिवार्य नहीं होगा। माना जा रहा है कि इससे काफी लोगों को सहूलियत मिलेगी। इस बदलाव के लागू होने के बाद देश भर के विश्वविद्यालयों को अब दूरदर्शी और लीडरशिप क्षमता वाले कुलपति मिल सकेंगे।
फिल्म निर्देशक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की उम्र में निधन
15 जनवरी 1951 को बिहार के भागलपुर में जन्मे फिल्म निर्देशक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 8 जनवरी को मुंबई स्थित अपने आवास में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका निधन हृदयाघात की वजह से हुआ है।
छह कुख्यात नक्सलियों ने किया सिद्धारमैया के सामने सरेंडर
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएम आवास पर छह कुख्यात नक्सलियों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सामने सरेंडर कर दिया। सभी नक्सली कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के रहने वाले हैं।
विदेशो में फसे हैं बिहार के 47 युवक
बिहार के गोपालगंज जिले के करीब 47 युवक म्यांमार, कंबोडिया, थाईलैंड और लाओस में फंसे हुए हैं। इन युवकों को टूरिस्ट वीजा पर भेजकर वहां साइबर ठगी के गोरखधंधे में धकेल दिया गया। युवकों ने वीडियो बनाकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com