भारत

Hindi News Today: दिल्ली में 20 फरवरी को होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह, लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन पर पलटा विमान

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में वैकेंसी निकाली है। दिल्ली और मुंबई में उसे विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश है। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है।

Hindi News Today: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम, टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती


Hindi News Today: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक प्रेशर कुकर आईईडी बरामद किया है। वहीं पुलवामा के पिंगलिश नागवाड़ी तराल में भी एक आईईडी मिली है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सड़क को आम यातायात के लिए बंद कर दिया है और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। आईईडी इलाके के लोगों में डर का माहौल है।

दिल्ली में 20 फरवरी को होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली को 20 फरवरी को नया मुख्यमंत्री मिल जायेगा। ताजा अपडेट के अनुसार भाजपा विधायक 19 फरवरी को दिल्ली के नए सीएम का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे और शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे होगा। दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री और छह मंत्री शपथ लेंगे।

टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में वैकेंसी निकाली है। दिल्ली और मुंबई में उसे विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश है। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है। पिछले कई सालों से इस कंपनी के भारत में आने की चर्चा थी। मगर अब कंपनी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कंपनी को दिल्ली में शोरूम की भी तलाश है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम

प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते काउंटर से प्लेटफार्म टिकट बंद कर दिया गया है। उधर भारी भीड़ के चलते प्रयागराज का संगम स्टेशन भी बद कर दिया गया है। नई दिल्ला रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ हुई थी। वहीं प्रयागराज में भी भारी भीड़ है। इसी के चलते ये फैसला लिया गया।

रणवीर इलाहाबादिया मामले आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

अभद्र टिप्पणियों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया पर दर्ज प्राथमिकियों के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर सकती है। समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गाट लैटेंट पर माता-पिता और यौन संबंधों पर इलाहाबादिया ने टिप्पणी की थी। विवाद खड़ा होने के बाद कई राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई।

हसीना सरकार के पतन के बाद पहली बार एक मंच पर भारत-बांग्लादेश

पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद भारत बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बलों के बीच यह पहली शीर्ष स्तरीय बैठक होगी। बैठक का आयोजन मंगलवार को होना है। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल 20 फरवरी तक यहां रहेंगे। वार्ता में भाग लेने के अलावा वे केंद्रीय गृह मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन पर पलटा विमान

कनाडा के टोरोंटो में लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल विमान जैसे ही लैंडिंग के लिए उतरा बर्फीली जमीन होने के कारण वो पलट गया। दुर्घटना में 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है जबकि अन्य सात को हल्की चोटें आई हैं।

Read More: Hindi News Today: दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, एस जयशंकर से मिले बांग्लादेश के विदेश मंत्री

लेबनान में इजरायल ने किया ड्रोन से हमला

इजरायल ने लेबनान में ड्रोन से हमला कर हमास के कमांडर को मार गिराया। ड्रोन हमले के समय वह कार से जा रहा था तभी उसे निशाना बनाया गया। इस बीच इजरायल ने लेबनान में समझौते के अनुसार पांच रणनीतिक ठिकानों पर अपने सैनिकों की संख्या कम की है। रविवार को यरूशलम पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि हमास को खत्म किया जाना चाहिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button