भारत

Hindi News Today: जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की मुलाकात, ऑस्ट्रेलिया में टैलिसमैन सेबर मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली मुलाकात है। दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद रिश्तों को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News Today: DU के सेंट स्टीफन कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदला


Hindi News Today: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज उंगलुदन स्टालिन नामक एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं। कुड्डालोर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के 15 विभाग 40 सरकारी सेवाएं नागरिकों के घरों तक पहुंचाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. अमुधा के अनुसार यह कार्यक्रम का चौथा चरण है जिसे पिछले तीन चरणों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर तैयार किया गया है।

जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली मुलाकात है। दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद रिश्तों को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। जयशंकर ने इस मुलाकात को भारत-चीन रिश्तों के लिए अहम बताया है।

देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदला

कांवड़ यात्रा में बढ़ती भीड़ के कारण छुटमलपुर-रुड़की और देवबंद-मुजफ्फरनगर मार्ग बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली जाने वाली बसों को सहारनपुर-शामली मार्ग से भेजा जा रहा है। भविष्य में भीड़ बढ़ने पर बसों को करनाल-पानीपत के रास्ते भेजने की योजना है। किराए में मामूली वृद्धि हो सकती है। परिवहन निगम ने एजीएम को निर्धारित मार्गों पर बसों के संचालन का आदेश दिया है।

DU के सेंट स्टीफन कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिससे हड़कंप मच गया। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिए स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। जांच जारी है हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण सड़क हादसा

जम्मू-कश्मीर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में कई लोगों के मरने की आशंका है। टेंपो का नंबर JK064847 है। घटनास्थल पर कई शव दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव टीम पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड टीचर के 7666 पदों पर भर्ती का एलान

उत्तर प्रदेश में 7 साल बाद असिस्टेंट टीचर के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती (UP LT Teacher Vacancy 2025) निकाली गई है। शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 28 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी। इस भर्ती के जरिये कुल 7666 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति तेज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं के साथ चुनावी बैठक की। राहुल गांधी ने स्थानीय मुद्दों को उठाने की सलाह दी। पप्पू यादव ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का सुझाव दिया। बैठक में बिहार सरकार के मुद्दों पर लड़ने और कमेटियों के गठन पर चर्चा हुई।

Read More: Hindi News Today: गलवान झड़प के 5 साल बाद जयशंकर पहुंचे चीन, दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

ऑस्ट्रेलिया में टैलिसमैन सेबर मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू

ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास टैलिसमैन सेबर शुरू हो गया है जिसमें चीनी जासूसी जहाजों द्वारा निगरानी की आशंका है। सिडनी में एक समारोह के साथ शुरू हुए इस अभ्यास में 19 देशों के 35 हजार से अधिक सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं। टैलिसमैन सेबर की शुरुआत 2005 में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button