भारत

Hindi News Today: दिल्ली ब्लास्ट से हिल उठा देश: फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टरों की गिरफ्तारी, पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से तार जुड़े

लाल किला धमाके में VBIED विस्फोटक का इस्तेमाल, जांच में पुलवामा हमले से कनेक्शन; पीएम मोदी बोले – दोषियों को सजा मिलकर रहेगी

Hindi News Today: फरीदाबाद से कश्मीर तक फैला आतंक का जाल

Hindi News Today:दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। जांच एजेंसियों को इस हमले के तार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश की राजनीति में भी हलचल तेज है, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी सरकार की नई पहचान के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं में बड़े बदलाव कर रहे हैं। दिल्ली ब्लास्ट से लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति तक भारत में इस समय कई मोर्चों पर हलचल मची हुई है। एक तरफ आतंकवाद से सख्ती से निपटने की तैयारी है, तो दूसरी ओर राज्यों की राजनीति में नए समीकरण बन रहे हैं। आने वाले हफ्तों में इन घटनाओं के असर राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाई देंगे।

फरीदाबाद से कश्मीर तक फैला आतंकी नेटवर्क

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में सामने आया है कि यह आतंकी नेटवर्क केवल एक शहर या राज्य तक सीमित नहीं था, बल्कि इसकी जड़ें फरीदाबाद से लेकर कश्मीर तक फैली हुई थीं। इस पूरे मॉड्यूल में चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें कई शिक्षित और पेशेवर डॉक्टर शामिल थे, जिन्होंने अपनी मेडिकल पहचान के आड़ में आतंक की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की।

इन सबके अलावा, लखनऊ से डॉ. शाहीन शाहिद का नाम भी सामने आया है, जो जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर से संपर्क में बताई जा रही है। शाहीन को भारत में “जमात-उल-मोमीनात” नामक महिला विंग की प्रमुख माना जा रहा है, जो कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने और युवाओं को प्रभावित करने का काम करती थी। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क उच्च शिक्षित लोगों का एक ऐसा समूह था, जो आतंकी संगठनों के “अर्बन मॉड्यूल” के रूप में काम कर रहा था यानी शिक्षित तबके में घुसपैठ कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना, ताकि शक कम हो और नेटवर्क लंबा चल सके। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि इस मॉड्यूल के कई और सदस्य अब भी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की जा रही है।

लाल किला धमाका

10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी सफेद i20 कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह धमाका व्हीकल बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) से किया गया था वही तकनीक जो 2019 के पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली धमाका और फरीदाबाद में पकड़े गए 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट वाले मॉड्यूल के बीच सीधा संबंध है। जांच में यह बात सामने आई कि यह नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़ा था।

डॉ. उमर का गांव सदमे में डूबा

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव में माहौल गमगीन है। यहां के लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनका डॉक्टर उमर आतंकवादी निकला। 29 वर्षीय डॉ. उमर श्रीनगर के जीएमसी से एमडी कर चुके थे और फरीदाबाद में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। पड़ोसियों के अनुसार, “वह इलाके की शान था, कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह आतंकवाद की राह पकड़ेगा।

पीएम मोदी का सख्त रुख

भूटान यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली धमाके पर कहा “जांच एजेंसियां दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगी। All those responsible will be brought to justice. भूटान के राजा जिग्मे नामग्याल वांगचुक ने भी इस हमले के पीड़ितों के लिए विशेष प्रार्थना की और भारत के प्रति एकजुटता जताई।

सैन्य विश्लेषक बोले पाकिस्तान अब भी सक्रिय

डिफेंस एनालिस्ट लेफ्टिनेंट कर्नल (रि.) जेएस सोढ़ी के अनुसार, “पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के हाजी पीर दर्रे से लगातार आतंकी घुसपैठ होती है। भारत को जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन सिंदूर जैसी सटीक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि अगर PoK पर कार्रवाई हुई तो चीन भी मोर्चा खोल सकता है, इसलिए भारत को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

Read More: Lala Hansraj: शिक्षा के प्रेरणास्रोत लाला हंसराज, जिन्होंने आर्य समाज और DAV आंदोलन को दिया नया आयाम

कनाडा यात्रा पर विदेश मंत्री जयशंकर

इधर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए कनाडा रवाना हो गए हैं। उनका यह दौरा भारत-कनाडा संबंधों में आई तल्खी को कम करने और व्यापार, ऊर्जा व खनिज सहयोग को बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

बिहार चुनाव में बीजेपी को बढ़त का अनुमान

इसी बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। औसतन 69 सीटों के साथ वह राजद और जदयू से आगे नजर आ रही है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि नतीजों से पहले किसी भी तरह की भविष्यवाणी पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

गाजियाबाद हादसे में तीन किशोरों की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एनएच-9 पर तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।

मोहन यादव बनाम शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी सरकार की नई पहचान के लिए शिवराज सिंह चौहान की कई योजनाओं के नाम बदल रहे हैं। शिवराज की ‘लाड़ली बहना योजना’ का नाम बदलकर ‘देवी सुभद्रा योजना’ रखने की चर्चा तेज है। साथ ही सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर सांदीपनि स्कूल किया जा चुका है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि “मोहन यादव अपनी स्वतंत्र पहचान बनाना चाहते हैं और शिवराज की छाप मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button