Hindi News Today: भारत पर दबाव बनाने की प्लानिंग में चीन और पाकिस्तान,दोस्ती बनी भारत के लिए चुनौती
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन पाकिस्तान की बढ़ी रणनीतिक नज़दीकी भारत को रोकने की साजिश का संकेत पूर्व विदेश सचिव श्रृंगला,भारत की सुरक्षा, कूटनीति और वैश्विक संतुलन आज कई बड़े भू-राजनीतिक बदलावों के दौर से गुजर रहे हैं जहां एक ओर चीन-पाक गठजोड़ की चुनौती है, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय तनाव और तकनीकी युद्ध का खतरा भी बढ़ रहा है।
Hindi News Today:भारत के खिलाफ चीन पाक की नई चाल
Hindi News Today:पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और पाकिस्तान की साझेदारी पहले की तुलना में कहीं गहरी दिखाई दी। उन्होंने कहा कि अब यह गठजोड़ केवल रक्षा आपूर्ति तक सीमित नहीं, बल्कि खुफिया और कूटनीतिक स्तर तक पहुंच चुका है। उनका मानना है कि इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य भारत की प्रगति के रास्ते में बाधा डालना है। पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रृंगला ने भारत की विदेश नीति पर बोलते हुए कहा कि भारत यथार्थवाद और आदर्शवाद के संतुलन के साथ रणनीतिक स्वायत्तता को प्राथमिकता देता है। कार्यक्रम में आधुनिक युद्ध तकनीक, ड्रोन, साइबर उपकरणों और चीन-पाक संबंधों पर भी चर्चा हुई।
परमाणु हथियारों पर बढ़ी बहस एटम बम या हाइड्रोजन बम?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु परीक्षण को फिर से शुरू करने वाले बयान के बाद हाइड्रोजन बम की चर्चा तेज हो गई है। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के पास दुनिया को कई बार नष्ट करने लायक परमाणु हथियार मौजूद हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार —
- एटम बम (Atomic Bomb) न्युक्लियर फिशन पर आधारित होता है
- हाइड्रोजन बम (H-Bomb) फ्यूजन तकनीक से बनता है और कई गुना अधिक शक्तिशाली होता है
उत्तर कोरिया भी दावा कर चुका है कि वह H-बम को ICBM पर लगाने में सक्षम है, जिससे वैश्विक तनाव और बढ़ गया है।
बाराबंकी में AI से बना बब्बर शेर का फोटो युवक हिरासत में
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवक ने AI की मदद से बब्बर शेर की नकली तस्वीर और पगमार्क बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इससे स्थानीय इलाकों में दहशत फैल गई।वन विभाग ने जांच की और पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि तस्वीर AI से बनाई गई थी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना के असर और दुरुपयोग को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
सूडान में भारतीय नागरिक का अपहरण RSF के कब्जे वाले इलाके में घटना
सूडान के अल फशीर में अर्धसैनिक बल RSF ने भारत के 36 वर्षीय नागरिक आदर्श बेहरा का अपहरण कर लिया है। भारत सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और RSF से बातचीत के जरिए सुरक्षित रिहाई की कोशिशें जारी हैं। सूडान वर्तमान में गृहयुद्ध के सबसे भयावह दौर से गुजर रहा है और स्थिति लगातार खराब हो रही है।
दिल्ली दंगे केस: शिफा-उर-रहमान ने SC में कहा ‘चुनकर फंसाया गया’
दिल्ली दंगों के आरोपी और एक्टिविस्ट शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि उनके खिलाफ UAPA के तहत कोई अपराध साबित नहीं होता, उन्हें गलत तरीके से आरोपी बनाया गया है। उनके वकील सलमान खुर्शीद ने कोर्ट से कहा कि शांतिपूर्ण विरोध को अपराध नहीं कहा जा सकता, और गवाहों ने उन्हें हिंसा में शामिल नहीं बताया है।
चीन का रेलवे ट्रेड कॉरिडोर समुद्री निर्भरता से निकलने की कोशिश
चीन ने एशिया से यूरोप तक माल भेजने के लिए रेल-आधारित व्यापार गलियारे का तेजी से विस्तार किया है।
यह मार्ग: समुद्री रास्ते की तुलना में 20 दिन तक कम समय लेता है
बंदरगाहों की भीड़, समुद्री डकैती और भू-राजनीतिक जोखिम को कम करता है, इस परियोजना को चीन की बेल्ट एंड रोड पहल का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसका मकसद वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं में अपनी पकड़ मजबूत करना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






